स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए 2024 (पढ़ाई के साथ पैसा कमाने के तरीकों से लाखों रूपये कमाए)

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए: क्या आप भी मेरी तरह एक स्टूडेंट है और पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। इस आर्टिकल में, मैं आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप महीने में 10,000 से 45,000 रुपये आराम से कमा सकते है। मैंने खुद अपनी स्टूडेंट लाइफ में कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसे कमाए है, और आप भी कमा सकते है।

मैं यह बहुत अच्छे से जानता हूँ कि बहुत सारे स्टूडेंट को अपना खर्चा निकालने और स्कूल, कॉलेज या ट्यूशन की फीस भरने के लिए काम करना पड़ता है। मैंने खुद भी अपने खर्चे निकालने के लिए काम किया है। अगर आप भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

इस आर्टिकल में, मैं आपको स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा। इन तरीकों से आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमा सकते है।

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए (Student Paise Kaise Kamaye)

स्टूडेंट लाइफ में समय बहुत ही कीमती और ख़ास होता है, इसलिए स्टूडेंट को सही फैसला लेना बहुत जरूरी है। आजकल बहुत सारे स्टूडेंट पैसे कमाने के लिए पढ़ाई छोड़ देते है, लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। आप अपनी पढ़ाई के साथ 3 से 4 घंटे काम करके आराम से पैसे कमा सकते है। मैंने खुद भी पार्ट टाइम फ्रीलांसिंग का काम किया है, अत: आप भी पढ़ाई के अलावा अपने फ्री टाइम में पैसे कमा सकते है।

हमारे पास स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं जिससे आप महीने में 10,000 से 45,000 रुपये आराम से कमा सकते है। हालांकि आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है, जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी।

इस आर्टिकल में, मैंने पार्ट टाइम और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए हैं। और इसके अलावा मैंने स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में भी बताया हैं।

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने वाले ऐप्स (Paisa Kamane Wala Apps)

ऐसे बहुत सारे ऐप्स हैं, जिसकी मदद से छात्र ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है जैसे- Winzo, MPL, Upstox, Dream11, Meesho, Google Pay, PhonePe, Sikka Pro आदि। इन ऐप की मदद से आप कुछ पोकेट मनी कमा सकते है, जिससे आप अपनी स्टूडेंट लाइफ के खर्चे उठा सकते है। चलिए मैं आपको कुछ विश्वसनीय और रियल पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में बताता हूँ।

पैसे कमाने वाला ऐपमहीने की कमाईसमय
Winzo Gold10,000 से लाखों रुपये1 से 3 घंटे
MPL Pro12,000 से लाखों रुपये1 से 3 घंटे
Paytm First Games10,000 से 55,000 रुपये1 से 3 घंटे
Sikka Pro8,000 से 45,000 रुपये1 से 3 घंटे
Upstox12,000 से लाखों रुपये1 से 4 घंटे
RummyCircle14,000 से लाखों रुपये1 से 3 घंटे
RozDhan7000 से 18,000 रुपये1 से 3 घंटे
Dainik Bhaskar4000 से 7000 रुपये1 से 2 घंटे
Meesho Reseller10,000 से 60,000 रुपये1 से 3 घंटे
Master Trust5000 से 15,000 रुपये1 से 2 घंटे
Swagbucks10,000 से 22,000 रुपये1 से 2 घंटे
True Balance8000 से 20,000 रुपये1 से 2 घंटे
Dream1110,000 से लाखों रुपये1 से 2 घंटे
Google Taskmate4000 से 10,000 रुपये1 से 2 घंटे
Paytm4000 से 12,000 रुपये1 से 2 घंटे
Rush App7000 से 16,000 रुपये1 से 3 घंटे
Teen Patti Gold10,000 से 32,0000 रुपये1 से 3 घंटे

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए (स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम जॉब)

अगर आप एक स्टूडेंट है और आपकी पढ़ाई चल रही है तो आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। पार्ट टाइम जॉब में आपको रोज़ाना 3 से 4 घंटे देने होंगे, जिससे आप महीने में 30,000 रुपये आराम से कमा सकते है। यहां पर मैंने पार्ट टाइम पैसे कमाने के कुछ तरीके बताए हैं, जो निम्नलिखित हैं।

पार्ट टाइम पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाईसमय
डिलीवरी बॉय5000 से 15000 रुपये 4 से 5 घंटे रोजाना
कॉल सेंटर8000 से 15,000 रुपये5 से 6 घंटे रोजाना
एआई एजेंट10,000 से 15,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
ऑनलाइन ट्यूटर10,000 से 30,000 रुपये5 से 6 घंटे रोजाना
टेलीग्राम ऐप10,000 से 50,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
मोबाइल रिचार्ज6000 से 20,000 रुपये1 से 2 घंटे रोजाना
मैसई स्कूल10,000 से 40,000 रुपये5 से 6 घंटे रोजाना
यूट्यूब क्लासेस10,000 से लाखों रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
शेयर मार्केटअनलिमिटेड4 से 5 घंटे रोजाना
टी-शर्ट डिजाइन10,000 से 23,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
टूरिस्ट गाइड10,000 से 18,000 रुपये 4 से 5 घंटे रोजाना

1. Delivery Boy बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

Student के लिए डिलीवरी बॉय एक बहुत अच्छी जॉब है क्योंकि यह जॉब स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ कर सकते है। इस जॉब के लिए आपको एक स्मार्टफोन और एक बाइक की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप किसी नजदिकी डिलीवरी सेंटर पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते है। इस जॉब के लिए आपका एक छोटा सा इंटरव्यू होगा, जिसके बाद आप कुछ सेक्यूरिटी चार्ज देकर जॉब प्राप्त कर सकते है।

ध्यान दे कि आप एक Zomato Delivery Boy भी बन सकते है, जिसमें आप प्रत्येक डिलीवरी के लिए 20 से 30 रुपये कमा सकते है। और इस तरह आप महीने में 5000 से 10,000 रुपये पार्ट टाइम आराम से कमा सकते है।

  • महीने की कमाई: 5000 से 15000 रुपये।
  • समय: 4 से 5 घंटे रोजाना

2. Call Center में जॉब करके स्टूडेंट पैसे कमाए

स्टूडेंट कॉल सेंटर में जॉब करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, क्योंकि यह जॉब स्टूडेंट नाइट में कर सकता है। इस जॉब से स्टूडेंट की पढ़ाई पर ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ेगा। अगर आप कम्युनिकेशन में अच्छे है और आपको हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है तो आप कॉल सेंटर में जॉब कर सकते है।

कॉल सेंटर में आपको कंपनी के कस्टमर के कॉल को हैंडल करना पड़ता है। आपको सावधानी से कस्टमर की समस्या को कॉल पर हल करना पड़ता है। यह स्टूडेंट के लिए पार्ट टाइम एक बहुत अच्छी जॉब है।

  • महीने की कमाई: 8000 से 15,000 रुपये
  • समय: 5 से 6 घंटे रोजाना

3. Tuition Classes से Student पैसे कमाए

स्टूडेंट अपनी ट्यूशन क्लासेस शुरू करके भी पैसे कमा सकते है। यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है क्योंकि ट्यूशन क्लासेस आप अपने घर पर या किसी अन्य जगह पर आराम से शुरू कर सकते है। अगर आप पढ़ाई में अच्छे है तो आप अपने मौहल्ले में ट्यूशन क्लास शुरू कर सकते है, और बच्चों को पढ़ा सकते है।

आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी ट्यूशन सेंटर शुरू कर सकते है, और काफी अच्छी कमाई कर सकते है। इसके अलावा आप किसी अन्य ट्यूशन में पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है। आप ट्यूशन क्लास के अलावा अतिरिक्त समय में पढ़ाई भी कर सकते है।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 30,000 रुपये
  • समय: 5 से 6 घंटे रोजाना

4. LIC Agent बनकर छात्र पैसे कमाए

आप एक बीमा एजेंट बनकर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है, क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग बीमा पॉलिसी को खरीद रहे हैं। अगर आप पढ़े लिखे है तो आप आसानी से एक बीमा एजेंट बन सकते है। बीमा एजेंट बनने के बाद आपका काम केवल पॉलिसी को बेचना होगा। आप प्रत्येक पॉलिसी को बेचकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है।

आप एक LIC एजेंट बन सकते है, क्योंकि बहुत सारे लोग LIC की पॉलिसीयों को खरीद रहे हैं। आप यह काम अपनी पढ़ाई के साथ आराम से कर सकते है, इसलिए यह पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 15,000 रुपये 
  • समय: 3 से 4 घंटे रोजाना

5. Tourist Guide बनकर पढाई के साथ पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप एक Tourist Guider बन सकते है, जिसके लिए आपको पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल भी होनी चाहिए। एक टूरिस्ट गाइडर बनने के लिए आपको एक एग्जाम भी देना पड़ेगी, जिसके बाद आपको टूरिस्ट गाइडर का एक आईडी कार्ड मिलेगा।

आप एक टूरिस्ट गाइडर बनकर अपने पढ़ाई के अतिरिक्त समय में अच्छे पैसे कमा सकते है। इस जॉब के लिए आपको हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 18,000 रुपये 
  • समय: 4 से 5 घंटे रोजाना

6. T-Shirt Design करके स्टूडेंट पैसे कमाए

स्टूडेंट पैसा कैसे कमा सकते है, इसके लिए टी-शर्ट डिजाइन एक बहुत अच्छा तरीका है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप एक टी-शर्ट डिजाइनर बन सकते है, और टी-शर्ट पर लोगों के अनुसार डिजाइन बनाकर मस्त पैसे कमा सकते है। आजकल प्रिंटेड टी-शर्ट की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। 

अगर आप यह काम शुरू करते है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, क्योंकि आप अपने दोस्तों को टी-शर्ट डिजाइन करके बड़े आराम से पैसे कमा सकते है। इस काम के लिए आपको एक प्रिंट मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत 15,000 से 1 लाख रुपये तक होती है।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 23,000 रुपये
  • समय: 3 से 4 घंटे रोजाना

7. Computer Center खोलकर पैसे कमाए

स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। आजकल कंप्यूटर सेंटर की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है, क्योंकि बहुत सारे एग्जाम में कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मांगा जाता है। इसलिए आप किसी अच्छी जगह पर एक कंप्यूटर सेंटर ऑपन कर सकते है। आप कंप्यूटर सेंटर से अपनी पढ़ाई के साथ पैसे कमा सकते है। 

हम सब जानते है कि आजकल गवर्मेंट और प्राइवेट सैक्टर के सभी काम ऑनलाइन हो रहे है, इसलिए भविष्य में कंप्यूटर सीखना बहुत जरूरी है। आप अपने घर पर ही कंप्यूटर सेंटर खोल सकते है और किसी कोर्स की पर्मिशन लेने के बाद आप स्टूडेंट को सर्टिफिकेट भी दे सकते है, जैसे- RS-CIT कोर्स।

  • महीने की कमाई: 15,000 से 35,000 रुपये
  • समय: 4 से 5 घंटे रोजाना

8. Mobile Recharge और Repairing करके पैसे कमाए

आप मोबाइल रिचार्ज और रिपेयरिंग की सर्विस देकर पार्ट टाइम कमाई कर सकते है। वर्तमान में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है इसलिए यह स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम ऑनलाइन या ऑफलाइन आराम से सीख सकते है, और इसके बाद महीने में आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

आप अपने मौहल्ले में मोबाइल रिचार्ज और रिपेयरिंग की शॉप खोल सकते है। इसके बाद आप रोज़ाना कुछ 4 से 5 घंटे काम करके शेष समय में पढ़ाई कर सकते है। 

  • महीने की कमाई: 10,000 से 16,000 रुपये
  • समय: 4 से 5 घंटे रोजाना

9. Masai School को ज्वॉइन करके स्टूडेंट पैसे कमाए

एक स्टूडेंट के लिए Masai School पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार मौका है क्योंकि इस स्कूल में आप पढ़ाई के साथ-साथ काम करके पैसे कमा सकते है। इस स्कूल में कोडिंग से संबंधित पढ़ाई करवायी जाती है, और जब आपकी पढ़ाई लगभग पूरी हो जाती है तो उसके बाद इंटरनशिप करके पैसे कमा सकते है। इस स्कूल में हर साल बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफर्स आते है जिसमें आप अप्लाई कर सकते है। यह कंपनियां आपकी स्किल के आधार पर आपको हायर करेगी।

ध्यान दे कि अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप Masai School में बिल्कुल फ्री पढ़ सकते है।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 40,000 रुपये
  • समय: 5 से 6 घंटे रोजाना

10. Share Market में निवेश करके Student पैसे कमाए

बहुत सारे लोग शेयर मार्केट से डरते है क्योंकि अधिकतर लोग बिना किसी रिसर्च के शेयर मार्केट में पैसे लगा देते है जिसके बाद उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अगर आप शेयर मार्केट को पूरी तरह सीखने के बाद निवेश करते है तो आप निश्चित रूप से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते है जिससे आप रोजाना 1000 रुपये आराम से कमा सकते है।

आपको ऑनलाइन बहुत सारे ट्रेडिंग कोर्स मिल जाएंगे जिससे आप ट्रेडिंग सीख सकते है। इसके बाद आप शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमा सकते है। आप शेयर मार्केटिंग अपनी पढा़ई के साथ कर सकते है।

  • महीने की कमाई: इंट्राडे ट्रेडिंग से आप महीने में 20,000 से 50,000 रुपये कमा सकते है।
  • समय: 5 से 6 घंटे रोजाना

11. Data Entry का काम करके स्टूडेंट पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है तो डाटा एंट्री एक बहुत अच्छी जॉब है। यह जॉब आपको किसी बैंक या कंपनी में आराम से मिल जाएगी। इस जॉब में आपको डेटा दिया जाएगा, जिसे आपको किसी सॉफ्टवेयर में भरना पड़ता है। यह एक बहुत ही आसान जॉब है जिसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। और Excel जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी भी होनी चाहिए।

आप डाटा एंट्री की जॉब ऑनलाइन भी ढूंढ सकते है। इस जॉब में आपको कुछ घंटों तक काम करना पड़ता है, जिसके बाद आप शेष समय में पढ़ाई कर सकते है।

  • महीने की कमाई: 7000 से 18,000 रुपये
  • समय: 4 से 5 घंटे रोजाना

12. Ola या Uber ड्राइवर बनकर पैसे कमाए

Student Paisa Kaise Kamaye, इसके लिए Ola या Uber ड्राइवर एक बहुत अच्छा आइडिया है। अगर आपके पास अपनी एक बाइक है तो आप उसे Uber या Ola पर रजिस्टर कर सकते है। इसके बाद आप उनके लिए एक ड्राइवर बनकर मस्त पैसे कमा सकते है। बहुत सारे स्टूडेंट इस तरह की जॉब कर रहे है क्योंकि यह जॉब आप अपने फ्री समय में कभी भी कर सकते है।

ध्यान दे कि इस तरह की जॉब आपको बड़ी सिटी में ही मिल पाएगी। इसलिए अगर आप पढ़ाई के लिए किसी बड़ी सिटी में जा रहे है तो आप  Ola या Uber ड्राइवर की जॉब से अच्छे पैसे कमा सकते है।

  • महीने की कमाई: 20,000 से 35,000 रुपये
  • समय: 4 से 6 घंटे रोजाना

13. Fashion Photographer बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

स्टूडेंट के लिए फैशन फोटोग्राफर एक बहुत अच्छी पार्ट टाइम जॉब है क्योंकि आजकल शादी और पार्टियों के फंक्शन में फैशन फोटोग्राफर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। अत: अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो आप यह काम कर सकते है। इसमें आपको ट्रेंडिंग फैशन के अनुसार फोटोग्राफी करनी पड़ती है।

एक फोटोग्राफर बनने के लिए आपको एक अच्छे कैमरे की जरूरत पड़ेगी। हालांकि अगर आपके खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप किसी फोटो स्टूडियों में काम कर सकते है। आप ऑनलाइन फोटोग्राफी को सीख सकते है।

  • महीने की कमाई: 15,000 से 30,000 रुपये
  • समय: 3 से 6 घंटे रोजाना

14. Event Planner बनकर Student पैसे कमाए

स्टूडेंट एक इवेंट प्लानर बनकर बहुत अच्छी कमाई कर सकता है। आजकल बहुत सारे लोग अपनी शादी और पार्टी जैसे कार्यक्रम के लिए इवेंट प्लानर को हायर करते है। एक इवेंट प्लानर का काम इवेंट के कार्यक्रम को हैंडल करना होता है, जैसे- डिजाइन, खाना-पीना, लाइटिंग, स्वागत आदि। अगर आप अच्छे से मैनेजमेंट कर सकते है तो आप एक इवेंट प्लानर बनकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इवेंट प्लानर का काम सीख सकते है, और उसके बाद आप किसी कंपनी में इवेंट प्लानर के तौर पर जॉब कर सकते है। इसके अलावा सोशल मीडिया की मदद से भी यह जॉब प्राप्त कर सकते है।

  • महीने की कमाई: 30,000 से 1 लाख रुपये
  • समय: कुछ दिन

15. Sales Executive बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

स्टूडेंट के लिए Sales Executive भी एक बहुत अच्छी पार्ट टाइम जॉब है, जिसे आप अपनी पढ़ाई के साथ कर सकते है। इस जॉब में आपको प्रोडक्ट की सेल्स को मैनेज करना पड़ता है। अगर आप बोलने में और प्रोडक्ट को एक्सप्लेन करने में एक्सपर्ट है तो आपको यह जॉब आसानी से मिल जाएगी। आपका काम केवल ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट की Sales को बढ़ाना है।

आपको यह जॉब बड़ी सिटी में आसानी से मिल जाएगी, क्योंकि बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए Sales Executive को हायर करती हैं।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 20,000 रुपये
  • समय: 4 से 5 घंटे रोजाना रोज़ाना

स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें

स्टू़डेंट अपने घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है। मैंने यहां पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके बताए हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाईसमय
फ्रीलांसिंग15,000 से 55,000 रुपये3 से 5 घंटे रोजाना
ब्लॉगिंग10,000 से 3 लाख रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
यूट्यूब10,000 से 3.5 लाख रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
रेफरल ऐप्स5000 से 15,000 रुपये2 से 3 घंटे रोजाना
फैंटेसी गेम10,000 से लाखों रुपये1 से 2 घंटे रोजाना
एफिलिएट मार्केटिंग12,000 से 60,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
कंसल्टेंसी10,000 से 35,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
ऑनलाइन सर्वे12,000 से 21,000 रुपये2 से 3 घंटे रोजाना
सोशल मीडियालाखों रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
वर्चुअल असिस्टेंट12,000 से 25,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
वेब डेवलपर18,000 से 56,000 रुपये4 से 5 घंटे रोजाना
रिसेलिंग16,000 से 36,000 रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
अर्निंग ऐप्सहजारों लाखों रुपये3 से 4 घंटे रोजाना
यूआरएल शॉर्टनर12,000 से 18,000 रुपये2 से 3 घंटे रोजाना

16. Freelancing से स्टूडेंट रोजाना पैसे कमाए

स्टूडेंट के लिए फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। मैंने खुद भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में फ्रीलांसिंग का काम किया है, अत: आप भी फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग के लिए आपके पास कोई भी स्किल होनी चाहिए, जैसे- कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइन, एडिटिंग आदि।

अगर आपके पास कोई भी स्किल है तो आप Freelancing की मदद से अपने घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आपको केवल किसी भी एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनना है, जिसके बाद आपको वहां से अपनी स्किल के अनुसार काम प्राप्त करना है।

  • महीने की कमाई: 15,000 से 55,000 रुपये
  • समय: 3 से 5 घंटे रोजाना

17. Affiliate Marketing से स्टूडेंट पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है। क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग से आप अपने घर बैठे पैसे कमा सकते है, और वो भी बिल्कुल फ्री में। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना पड़ता है और उसे बेचना पड़ता है, जिसके लिए हमें कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon जैसे किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा। इसके बाद आप उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है।

  • महीने की कमाई: 12,000 से 60,000 रुपये
  • समय: 3 से 4 घंटे रोजाना

18. Refer and Earn Apps से पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और अपने घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो Refer and Earn प्रोग्राम काफी अच्छा तरीका है। आजकल बहुत सारे ऐप्स रेफरल प्रोग्राम देते है जिसकी मदद से हम उस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और मजेदार तरीका है, क्योंकि इसमें आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता है। 

आपको इंटरनेट पर Winzo, MPL, Upstox, Meesho, PhonePe, Google Pay, Amazon Pay जैसे बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे, जिन्हें आप रेफर करके पैसे कमा सकते है। 

  • महीने की कमाई: 5000 से 15,000 रुपये
  • समय: 2 से 3 घंटे रोजाना

19. YouTube Channel बनाकर स्टूडेंट पैसे कमाए

Student Paisa Kaise Kamaye, इसके लिए यूट्यूब एक बहुत ही शानदार तरीका है। क्योंकि यूट्यूब की मदद से आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमा सकते है। आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है, और फिर यूट्टूब पर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते है। अगर आपने बहुत सारे Subscribers प्राप्त कर लिए तो आप यूट्यूब से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जैसे- गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप आदि। आप इन तरीकों से महीने में लाखों रुपये आराम से कमा सकते है।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 3.5 लाख रुपये
  • समय: 3 से 4 घंटे रोजाना

20. Blogging से स्टूडेंट घर बैठे पैसे कमाए

ब्लोगिंग भी स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही गज़ब का तरीका है। अगर आप वीडियो नहीं बना सकते है तो आप अपना एक ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉग पर आपको आर्टिकल लिखकर अपलोड करने पड़ते है। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आने लग जाता है तो आप ब्लॉगिंग से लाखों रुपये कमा सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, बैक लिंग, गेस्ट पोस्ट आदि। ध्यान दे कि एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक होस्टिंग और एक होमेन खरीदना पड़ेगा। हालांकि आप बिल्कुल फ्री में भी अपना ब्लॉग बना सकते है और पैसे कमा सकते है।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 3 लाख रुपये
  • समय: 3 से 4 घंटे रोजाना

21. Fantasy Games खेलकर स्टूडेंट पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो फैंटेसी गेम एक बहुत अच्छा आइडिया है। आप फैंटेसी गेम ऐप में अपनी फैंटेसी टीम बनाकर हजारों लाखों रुपये केवल अपने घर बैठे कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपकी फैंटेसी टीम को अच्छी रेंक पर आना जरूरी है।

आप Dream11, My11circle, और Howzat जैसे फैंटेसी ऐप की मदद से अपनी फैंटेसी टीम बना सकते है। आप इन ऐप को रेफर करके भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। ध्यान दे कि फैंटेसी गेम में घाटा भी हो सकता है, इसलिए अपनी जिम्मेदारी से गेम खेले।

  • महीने की कमाई: 10,000 से लाखों रुपये
  • समय: 1 से 2 घंटे रोजाना

22. Social Media की मदद से पैसे कमाए

सोशल मीडिया को आप बहुत अच्छे से जानते होंगे, लेकिन क्या आपको बता है कि आप सोशल मीडिया से पैसे भी कमा सकते है। आज तक आपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए किया होगा, लेकिन अब नहीं। आप इंस्टाग्राम और फैसबुक जैसे सोशल मीडिया की मदद से लाखों रुपये हर महीने कमा सकते है।

आपको इंटरनेट पर सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे। आप उन तरीकों को आजमा कर सोशल मीडिया से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

  • महीने की कमाई: लाखों रुपये
  • समय: 3 से 4 घंटे रोजाना

23. Consultant बनकर घर बैठे पैसे कमाए

अगर आपको किसी विषय से संबंधित अच्छी जानकारी है तो आप एक कंसल्टेंट यानी सलाहकार बनकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आजकल बहुत सारे लोग सलाहकार से सलाह देते है और उस सलाह के लिए पैसे भी देते है। अत: अगर आपके पास कोई विशेष जानकारी है तो आप लोगों को सलाह दे सकते है, उदाहरण के लिए फाइनेंशियल कंसल्टेंट, करियर कंसल्टेंट, फिटनेस कंसल्टेंट आदि।

  • महीने की कमाई: 10,000 से 35,000 रुपये
  • समय: 3 से 4 घंटे रोजाना

24. Online Survey Apps से पैसे कमाए

ऑनलाइन सर्वे स्टूडेंट के लिए फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन सर्वे ऐप्स मिल जाएंगे, जिसमें आप रोजाना सर्वे कंप्लिट करके पैसे कमा सकते है। सर्वें कंप्लिट करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सर्वे में आपको कुछ आसान सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब आपको अपनी इच्छा से देने है।

आप जैसे ही सर्वे कंप्लिट करेंगे तो आपको उसके पैसे मिल जाएंगे। चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट सर्वे ऐप्स बताता हूँ जिससे आप पैसे कमा सकते है।

  • Swagbucks
  • GrabPoints
  • Survey Junkie
  • Branded Surveys
  • Poll Pay
  • Toloka etc.

25. Online Photo Sell करके पैसे कमाए

पढ़ाई के साथ कमाई करने के लिए Online Photo Selling एक बहुत ही शानदार तरीका है। कोई भी स्टूडेंट अपने मोबाइल से फोटो खींचकर उन्हें ऑनलाइन बेच सकता है और मस्त पैसे कमा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ क्रिएटिविटी दिखाते हुए फोटो खींचने होंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फोटो को खरीदे।

आप अपने फोटो को निम्न ऐप और वेबसाइट की मदद से बेच सकते है।

  • Foap App
  • Getty Images
  • Shutterstock
  • 500px
  • Adobe Stock
  • Dreamstime etc.

26. Earning Apps से स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप Earning Apps की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Earning Apps मिल जाएंगे, जैसे- BigCash Live, Winzo, MPL, Upstox, Teen Patti Gold, EarnEasy, Meesho, Taskbucks, mCent, ShareChat आदि। 

आप इन ऐप्स की मदद से रोजाना 500 से 1500 रुपये आराम से कमा सकते है। यह घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है।

27. Virtual Assistant बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

स्टूडेंट एक वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमा सकता है जो कि एक बहुत अच्छा तरीका है। आजकल बहुत सारे बड़े सेलिब्रिटी लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीटिंग को हैंडल करने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट को हायर करते है। वर्चुअल असिस्टेंट अपने घर बैठे उनके सोशल मीडिया और मीडिंग को मैनेज करता है।

अगर आप सोशल मीडिया को अच्छे से मैनेज कर सकते है तो आप एक वर्चुअल असिस्टेंट बन सकते है। वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब आपको Naukri.com, LinkedIn, Indeed जैसी वेबसाइट से मिल जाएगी। इसके अलावा यह जॉब आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट से भी मिल जाएगी।

28. Content Writing बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

स्टूडेंट के लिए कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। मैंने खुद भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में कंटेंट राइटिंग का काम किया है, और आप भी कर सकते है। आप यूट्यूब की मदद से आसानी से कंटेंट राइटिंग का काम सीख सकते है। इसके बाद आप किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है।

इसके अलावा आप कॉपी राइटर, स्क्रीप्ट राइटर, गोस्ट राइटर, एडिटर, टेक्निकल राइटर, आर्टिकल राइटर, ई-बुक राइटर आदि भी बन सकते है। आप राइटिंग की जॉब से घर बैठे पैसे कमा सकते है, और वो भी काफी आसानी से।

29. URL Shortener वेबसाइट से पैसे कमाए

Student के लिए URL Shortener वेबसाइट पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है क्योंकि इसकी मदद से आप किसी भी वेब पेज के यूआरएल को छोटा बनाकर पैसे कमा सकते है। आपको केवल इन वेबसाइट से किसी भी वेब पेज का छोटा लिंक बनाना है और फिर उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना है।

अगर कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक को क्लिक करता है तो उस क्लिक के लिए आपको पैसे मिलेंगे। इस तरह आप बहुत सारी लिंक को URL Shortener वेबसाइट से छोटा करके पैसे कमा सकते है। चलिए मैं आपको कुछ सबसे बेस्ट पैसे कमाने वाली URL Shortener वेबसाइट बताता हूँ।

30. Reselling करके Student पैसे कमाए

पैसा कमाने के लिए रिसेलिंग एक बहुत ही गज़ब का तरीका है। यह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक काफी आसान तरीका है जिसमें आपको प्रोडक्ट को रिसेल करना पड़ता है। Meesho एक बहुत अच्छा रिसेलिंग ऐप है जिसमें आप इसके किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल कर सकते है। 

अगर आपको मीशो पर कोई प्रोडक्ट 300 रुपये में मिल रहा है तो आप उसे 400 रुपये में बेच सकते है और 100 रुपये का प्रोफिट कमा सकते है। इसी तरह आप Glowroad, Shop101, eBay, Cashify, Reselling App आदि ऐप की मदद से भी रेसिंग करके पैसे कमा सकते है।

फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा हैं?

हमारे पास स्टूडेंट के लिए फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप्स भी हैं, जिसमें आप बिना पैसे खर्च किए पैसे कमा सकते है। जैसे- CashKaro, Google Pay, Meesho, Sikka Pro, MPL, BigCash LIve, YouTube, Instagram, Telegram, WonGo, Loco आदि।

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट अपने घर बैठे भी पैसे कमा सकते है, और इसके लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे- ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, फ्रीलांसिंग, ट्रेडिंग, सोशल मीडिया, रिसेलिंग, रेफरल ऐप्स, ऑनलाइन सर्वे आदि।

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए?

अगर आप एक स्टूडेंट है और अपनी स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए काफी सारे तरीके है। हालांकि आपको अपनी पढ़ाई का ध्यान रखते हुए काम करना चाहिए। चलिए मैं आपको पैसे कमाने के लिए कुछ सबसे बेहतरीन तरीके बताता हूँ, जैसे- डिलीवरी बॉय, डाटा एंट्री, फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन सर्वे, गेमिंग ऐप्स, बीमा एजेंट, कॉल सेंटर, शेयर मार्केट आदि।

10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए?

अगर आपने 10th और 12th कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है तो उसके बाद आप कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, फ्रीलांसिंग, डिलीवरी बॉय, बीमा एजेंट का काम कर सकते है।

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट के लिए इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका फ्रीलांसिंग है। आप अपनी किसी भी स्किल की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, और वो भी अपने घर बैठे। इसके अलावा आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब चैनल की मदद से भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष: पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स पैसा कैसे कमाए

इस आर्टिकल में, मैंने बताया कि स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? यहां पर मैंने स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के काफी सारे तरीके बताए हैं। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप इन तरीकों से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमा सकते है। मेरी सलाह है कि आप फ्रीलांसिंग का काम शुरू करें क्योंकि फ्रीलांसिंग आप अपने घर बैठे शुरू कर सकते है। और फ्रीलांसिंग से आप महीने में 30,000 से 60,000 रुपये आराम से कमा सकते है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी। कृपया इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं।

Tanushraj Singh
Tanushraj Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम तनुशराज सिंह है और कमाएकैसे.कॉम का संस्थापक हूँ. इस ब्लॉग पर आपको पैसे कमाने की जानकारी और सफ़ल बिज़नस करने के तरीकें लेख के रूप में साझा करता हूँ.

Leave a Comment