गूगल दे रहा महीने के 50 हजार रुपए कमाने का मौका (Google Se Paise Kaise Kamaye)

Google Se Paise Kaise Kamaye: जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वो सभी Google के बारे में जानते ही है। यह एक सर्च इंजन है जो कि यूजर्स द्वारा सर्च किए गए प्रश्नो के आधार पर उन्हे सही और सटीक जानकारी देता है। समय के साथ गूगल में काफी सारे अपडेट आए। इन्ही अपडेट के कारण अब आप गूगल से पैसे भी कमा सकता है। हालांकि अभी आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम गूगल से पैसे कैसे कमाए?

यदि “हां” तो, आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह सवाल सिर्फ आपका नहीं है, बल्कि काफी सारे लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते है। इसी सवाल का जवाब देने के लिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं।

आज मैं आपको इस लेख में Best Google Se Paisa Kamane Ka Tarika के बारे में बताने वाला हूं। आप इन तरीको से हर महीने 1 हजार से 5 लाख रुपये तक भी कमा सकते है। अत: इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढे।

गूगल से पैसे कैसे कमा सकते है, यह जानने से पहले जानते है की गूगल क्या होता है?

गूगल क्या है (Google Kya Hai)

गूगल से पैसे कैसे कमाए?, इस सवाल का जवाब पाने से पहले आपको गूगल से संबधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Google एक Search इंजन है जो अपने युजर्स द्वारा पूंछे गए प्रश्नों के आधार पर उन्हे सही और सटीक जानकारी प्रदान करता हैं। “Google” शब्द की उत्पत्ति “Googol” शब्द से हुई है। इसकी फुल फॉर्म Global Organization of Oriented Group Language of Earth है।

गूगल की स्थापना 1996 में Larry Page और Sergey Brin नामक दो छात्रों ने थी। यह संयुक्त राज्य अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी है। इसका मुख्य कार्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित है। वर्तमान में इसका CEO भारतीय मूल के सुदंर पिचाई है।

BONUS POINT:

  • हालांकि शुरुआत में गूगल केवल Search Engine था लेकिन आज Google इसके अलावा भी बहुत सारी सर्विस प्रदान कर रहा है। आज के समय में Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन चुका है।

गूगल से पैसे कमाने के तरीकें (Google Mujhe Paisa Chahiye)

अगर आप यह सोच रहे है कि Google से पैसा कमाने के लिए एक या दो तरीके ही है, तो आप बिल्कुल गलत है। चुंकि आज गूगल इंटरनेट के माध्यम से अपने यूजर्स को काफी सारी सर्विस प्रदान कर रहा हैं। आप इन सर्विस का इस्तेमाल करके Google से पैसे भी कमा सकते है।

नीचे मैने एक लिस्ट तैयार की है। इसमें बेस्ट गूगल से पैसा कमाने के तरीको के बारे में बताया गया है। इसके साथ इन तरीको से होने वाली कमाई के बारे में भी बताया गया है।

पैसा कमाने का तरीकागूगल से पैसे कैसे कमाएकितनी होगी कमाई
गूगल में जॉबगूगल के लिए काम करें10 हजार से 50 हजार रुपये
गूगल एडसेंसब्लॉग या यूट्यब चैनल के लिए एडसेंस लेकर10 हजार से 1 लाख रुपये
Bloggerअपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए10 हजार से 50 हजार रुपये
गूगल एडमॉबअपने ऐप को मॉनेटाइज करके पैसे कमाए1 हजार से 10 हजार रुपये
यूट्यूब चैनलअपना युट्यूब चैनल बनाकर1 हजार से 5 लाख रुपये
गूगल प्ले स्टोरप्ले स्टोर पर अपना ऐप अपलोड करके1 हजार से 50 हजार रुपये
गूगल एडवर्डअपने प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन देकर1 हजार से 1 लाख रुपये
गूगल टास्कमेटटास्क कंप्लीट करके पैसे कमाए5 सौ से 5 हजार रुपये
गूगल पेगूगल पे से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन व रेफर करके5 सौ से 10 हजार रुपये
गूगल प्ले बुकगूगल प्ले बुक पर अपनी किताब पब्लिश करके1000 से 15 हजार रुपये
गूगल मैपगूगल मानचित्र स्थानीय गाइड प्रोग्राम ज्वाइन करके500 से 5 हजार रुपये
गूगल ऑपिनियनसर्वे कंप्लीट करकेसौ रुपये से 1 हजार रुपये
गूगल क्लासरुमगूगल क्लासरुम में बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाकर1 हजार से 20 हजार रुपये
SEO ConsultantSEO संबधित सलाह देकर10 हजार से 50 हजार रु.

गूगल से पैसे कैसे कमाए

वैसे मैने ऊपर दी गई सारणी में “Google मुझे पैसा दे दो” के बारे में बता चुका हूं, लेकिन अब मैं आपको इन तरीको इस्तेमाल करके गूगल से कमाई कैसे कर सकते है?, के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं।

#1. Google के लिए Job करके

Google से पैसा कमाने का तरीका की लिस्ट में पहला तरीका Google के लिए Job करना है। अगर आपने Computer Science में डिग्री प्राप्त की है और आप अंग्रेजी भाषा जानते है, तो आप Google Company के लिए जॉब कर सकते है। आप Google के लिए जॉब करके हर महीने 5 हजार से 50 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है।

अगर आप यह सोच रहे है कि Google में जॉब करने के लिए आपको अपने शहर से बाहर जाना पड़ेगा, तो आप गलत है। आप गूगल के लिए Work From Home जॉब भी कर सकते है। हालांकि गूगल में जॉब करने के लिए हर साल कई सारे लोग आवेदन करते हैं, लेकिन Google केवल प्रतिभाशाली लोगो को ही Job देती हैं।

  • कमाई: 10,000 – 50,000+ रुपये

Google में जॉब पाने के लिए योग्यता

  • आपको अंग्रेजी भाषा बोलना और लिखना आनी चाहिए।
  • आपको कंप्यूटर का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
  • आपके पास रिज्युमल, ईमेल आईडी और चालु नंबर होना चाहिए।

Google में जॉब करके गूगल से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले Google के अधिकारिक पेज पर जाए।
  • उसके बाद करियर पेज पर जाकर Login करें।
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ऑपन होगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है।
  • उसके बाद आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद अपना Resume अपलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
  • अब आपको आवेदन की रसीद मिलेगी। आपको उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखना है।
  • अगर गूगल आपका आवेदन स्वीकार करता है, तो Google की तरफ से मैल आएगी। उसके बाद आप Google के लिए Job करके पैसे कमा सकते है।

#2. Google AdSense लेकर पैसे कमाए

Google AdSense एक एडनेटवर्क है। आप इसकी मदद से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर गूगल के विज्ञापन दिखा सकते है। इसके लिए गूगल एडसेंस आपको पैसे देता है। हालांकि इंटरनेट पर गूगल के अलावा भी बहुत सारे एड नेटवर्क है, लेकिन गूगल एडसेंस एड दिखाने के लिए आपको सबसे ज्यादा पैसा देता है।

  • कमाई: 10,000 से 3.50 लाख रुपये या इससे भी ज्यादा

गूगल एडसेंस की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाए।
  • उसके बाद अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर नियमित रुप से कंटेंट अपलोड करें।
  • अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्राफिक लाने पर ध्यान दे।
  • जब आपका ब्लॉग या यूट्यूब चैनल एडसेंस के लिए आवश्यक क्राइटेरिया कंप्लीट कर लेता है, तब एडसेंस अप्रुवल के लिए अप्लाई करें।
  • उसके बाद अगर आपका ब्लॉग या यूट्यूब गूगल की सभी नियम और शर्तों का पालन करता है, तो आपको गूगल एडसेंस का अप्रुवल मिल जाएगा।
  • गूगल एडसेंस का अप्रुवल मिल जाने के बाद गूगल के विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है।
  • जितने अधिक विजटर आपने चैनल पर आते है और ऐड देखते है, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।

#3. Blogging करके Google से पैसे कमाए

आज के समय में Blogging गूगल से पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है, तो आप उससे संबधित Blog बना सकते है। Blogging का मतलब किसी टॉपिक पर Blog Post लिखकर पब्लिश करना है। आप ब्लॉग बनाकर काफी सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। आप ब्लॉग बनाकर हर महीने औसतन 10 हजार से 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

  • कमाई: 10,000 – 50,000+ रुपये

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

  • गूगल एडसेंस
  • एफ्लिएट मार्केटिंग
  • पैड प्रमोशन
  • स्पोन्सरशिप
  • कंटेंट राइटिंग
  • अपना प्रोडक्ट बेचकर इत्यादि।

#4. गूगल एडमॉब से पैसे कमाए

एडमोब एक Free Mobile Advertising Platform है। यह गूगल का ही एक प्रोडक्य है। यह अपने युजर्स को ऐप में गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का मौका देती है। अगर आपके पास कोई ऐप है, तो आप अपने ऐप में गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।

इससे होने वाली कमाई निश्चित नहीं है। आपके ऐप द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को जितने अधिक लोग देखते है, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होती है। फिर भी, अगर हम औसत कमाई देखे तो, आप एडमोब से हर महीने 1 हजार से 10 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

  • कमाई: 10,000 – 10,000+ रुपये

Google Admob से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले अपनी खुद की यूनिक ऐप बनाए।
  • उसके बाद Google Admob में अपना अकाउंट बनाए।
  • उसके बाद ऐप में एडमॉब अकाउंट में जाकर एड्स यूनिट क्रिएट करें।
  • उसके बाद अपने ऐप में एड्स यूनिट को Add करें।
  • उसके बाद ऐप को प्ले स्टोर पर अपलोड करें।
  • इतना करने के बाद आप विज्ञापन दिखाकर गूगल एडमॉब से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

#5. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए

अगर आप गूगल से लाखों रुपये कमाना चाहते है, तो उसके लिए यूट्यूब बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आपको सिर्फ यूट्यूब चैनल बनाना है और उसमें विडियो अपलोड करनी है। उसके बाद आपको अपने चैनल पर फॉलोवर्स बढ़ाने है। जब आपके चैनल पर ढेर सारा ट्राफिक आना शुरु हो जाता है तब आप यूट्यूब से कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है।

  • कमाई: 10,000 – 5,00,000+ रुपये

यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने का तरीका

  • विज्ञापन दिखाकर
  • पैड प्रमोशन करके
  • स्पोन्सरशिप करके
  • एफ्लिएट मार्केटिंग करके
  • रेफर एंड अर्न करके
  • क्रॉस प्रमोशन करके
  • पैड रिव्यू देकर

#6. Google Play Store से पैसे कमाए

अगर आप Google से पैसा कमाना चाहते है, तो उसके लिए प्ले स्टोर काफी अच्छा ऐप है। आज के समय में यह लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में मौजुद है। यह अपने यूजर्स को फ्री में ऐप डाउनलोड करने की सुविधा देता है। आपने भी प्ले स्टोर से बहुत से ऐप्स को डाउलोड किए होगे।

लेकिन, क्या आप जानते है कि आप प्ले स्टोर से पैसे भी कमा सकते है? यदि नहीं, तो मैं आपको बता दूं कि आप प्ले स्टोर पर अपना ऐप अपलोड भी कर सकते है और लोगो को सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।

  • कमाई: 1000 – 50,000+ रुपये

Google Play Store से पैसे कमाने का सही तरीका

  • गूगल एडमॉब
  • एफ्लिएट मार्केटिंग
  • स्पोन्सरशिप
  • पैड प्रमोशन करके
  • ऐप बेचकर

इन्हें भी पढ़े:

#7. Google Adword से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस है, तो गूगल एडवर्ड आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। आप इसकी मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विस के विज्ञापन गूगल पर दिखा सकते है। इससे लोगो को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चलेगा और आपकी कमाई बढ़ेगी। हालांकि इसके लिए आपको शुरुआत में कुछ निवेश करना पड़ता है।

इसमें जो व्यक्ति अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देना चाहता है, वह Ads तैयार करके गूगल एडवर्ड पर पब्लिश करता है। उसके बाद उन विज्ञापनों को अप्रुव करके ब्लॉग और यूट्यूब पर दिखाने का कार्य Google AdSense के माध्यम से किया जाता है। अगर आप इससे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है, तो निश्चित ही आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ेगी।

  •  कमाई: 1000 – 1,00,000+ रुपये

#8. गूगल टास्क मेट से पैसे कमाए

Google Task Mate एक अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है। इसमें आप कुछ आसान सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है। इससे आप जो भी पैसा कमाते हैं, उसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है। यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है।

Google इसका उपयोग विभिन्न स्थानों की जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है। इसलिए गूगल सबसे पहले आपसे आपकी भाषा और स्थान के बारे में पूंछता हैं। उसके बाद वह आपकी भाषा और स्थान के से संबधित आपसे सवाल पूछंता है।

  • कमाई: 500 – 5000+ रुपये

#9. Google Pay से पैसे कमाए

जैसा कि आप जानते है कि Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है। इसका इ्स्तेमाल ऑनलाइन भुगतान करने के लिए किया जाता है। आप Google Pay का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते है। Google Pay से पैसे कमाने का मुख्य तरीका रेफरल एंड अर्न और कैश बैक है।

जब आप गूगल पे का इस्तेमाल करके ऑनलाइन भुगतान करते है, तो आपको कैशबेक जीतने का मौका मिलता है। इसके अलावा अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तो के साथ रेफर करते है और कोई व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक की मदद से ऐप डाउनलोड करता है, तो आपको रेफरल बॉनस भी मिलता है।

  • कमाई: 500 – 10,000+ रुपये

#10. Google Plaly Book से पैसे कमाए

Google Play Book अपने यूजर्स को अपनी पुस्तक पब्लिश करने की सुविधा देता है। अगर आपके पास कोई ई-बुक है, तो आप उसे गूगल प्ले बुक पर अपलोड करके अपनी इच्छित कीमत पर बेच सकते है। अगर कोई व्यक्ति आपकी E-Book को खरीदता है, तो आपको उस बुक की निश्चित कीमत मिलती है।

इस तरह आप Google Play Book अपनी पुस्तक अपलोड करके पैसे कमा सकते है। ब्लॉग और यूट्यूब की इसमें भी पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। आपकी बुक को जितने अधिक लोग खरीदेंगे, आप उतनी ही अधिक कमाई कर पाएंगे।

  • कमाई: 1000 – 15,000+ रुपये

#11. Google Map से पैसे कमाए

Google Map काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है। आज कई सारे लोग Google Map का इस्तेमाल सही स्थान तक पहुंचने के लिए करते है। इसी के साथ Google Map अपने युजर्स को पैसे कमाने का मौका भी देता है। इसके लिए आपको गूगल मानचित्र स्थानीय गाइड कार्यक्रम में शामिल होना होगा।

इसमें आपको गूगल मैप में नए नए स्थानों की जानकारी जोड़ना, व्यवसाय विवरण में सुधार करना, फोटो अपलोड करना, रिव्यू देना आदि कार्य करने होते है। अगर आप इन कार्य को सही तरीके से पूरा करते है, तो Google आपको रिवॉर्ड और प्रोत्साहन देता है। इसमें आप पैसे भी कमा सकते है।

  • कमाई: 500 – 5000+ रुपये

#12. गूगल ऑपिनियन रिवार्ड से पैसे कमाए

Google Opinion Reward, गूगल टास्क मेट की तरह पैसा कमाने वाला ऐप है। यह अपने युजर्स को सर्वे करके पैसे कमाने की अनुमति देता है। हालांकि Google Opinion Reward से कमाए हुए पैसो का इस्तेमाल केवल Google Play Store में खरीदारी करने के लिए ही किया जा सकता है।

  • कमाई: 10,000 – 50,000+ रुपये

Google Opinion Reward से पैसे कमाए

  • पैसे कमाने के लिए सबसे पहले गूगल ऑपिनियन रिवार्ड ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद अपनी जीमेल की मदद अपना अकाउंट बनाए।
  • उसके बाद आप सर्वे कंप्लीट करके पैसा कमा सकते है।

#13. गूगल क्लासरुम से अच्छी कमाई करें

Google Classroom एक एज्युकेशनल प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप बच्चो को पढ़ा सकते है। बच्चो से फीस चार्ज करके पैसे कमा सकते है। ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर सकते है। कंटेंट और असाइनमेंट साझां कर सकते है।

यह विशेषकर उन शिक्षको के लिए काफी फायदेमंद है, जो गूगल से पैसा कैसे कमाए?, के बारे में जानना चाहते है। शिक्षक Google Classroom की मदद से बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा सकते है। उनके लिए कंटेंट शेयर कर सकते है और उनका भुगतान स्वीकार कर सकते है।

  • कमाई: 1000 – 20,000+ रुपये

Google Classroom से पैसे कमाए

  • सबसे पहले गूगल क्लासरुप ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके बाद अपनी जीमेल की मदद से साइन अप कर लें।
  • उसके बाद अपनी एक क्लास क्रिएट करें।
  • उसके बाद अपने बच्चो को क्लास में Invite करें।
  • उसके बाद आप बच्चो को पढ़ाना शुरू कर सकते है।
  • उसके बाद आप बच्चो से फीस लेकर पैसे कमा सकते है।

#14. Google Meet से पैसे कमाए

Google Meet गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। यह अपने युजर्स को विडियो कॉन्फ्रेसिंग की सर्विस देता है। इसका इस्तेमाल करके यूजर एक साथ 250 लोगो के साथ विडियो कॉल कर सकते है। इसकी मदद से आप लाइव वर्कशॉप, पैड ट्रेनिंग देकर, ऑनलाइन कॉर्स शुरु करके पैसे कमा सकते है।

  • कमाई: 10,000 – 50,000+ रुपये

NOTE: अगर आप गूगल मीट से पैसे कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए।

Google Meet से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले अपनी जीमेल की मदद से Google Meet पर साइन अप करें।
  • उसके बाद New Meeting पर क्लिक करके अपनी एक मीटिंग क्रिएट करें।
  • उसके बाद आप जिन लोगो को Meeting में शामिल करना चाहते है, उन्हे अपनी मीटिंग की लिंक शेयर करें।
  • उसके बाद आप लाइव वर्कशॉप, पैड ट्रेनिंग, ऑनलाइन कोर्स इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते है।

#15. Google Analytics से पैसे कमाए

Google Analytics गूगल का एक मूल्यवान टूल है। इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के ट्राफिक, यूजर एनालिसिस और सेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह टूल आपकी वेबसाइट के प्रदर्शन को सुधारने में मदद करता है। इस टूल का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट के ट्राफिक सॉर्स और यूजर्स के बारे में जान सकते है।

  • कमाई: 10,000 – 30,000+ रुपये

Google Analytics से पैसे कमाए

  • दुसरे लोगो के लिए गूगल एनालिटिक्स अकाउंट सेट करके
  • गूगल एनालिटिक्स एक्सपर्ट बनकरक पैसे कमाए
  • गूगल एनालिटिक्स की मदद लेकर एफ्लिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
  • गूगल एडसेंस से पैसे कमाए
  • डाटा एनालिटिक्स की सर्विस प्रदान करके पैसे कमाए
  • कस्टम डेशबॉर्ट और रिपॉर्ट तैयार करके पैसे कमाए
  • डाटा कंसल्टेंट बनकर पैसे कमाए

गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग्गिंग करके, यूट्यूब चैनल बनाकर, गूगल पे, गूगल टास्कमेट, गूगल मैप, गूगल एनालिटिक्स, गूगल ऑपिनियन रिवार्ड इत्यादि तरीको का इस्तेमाल करके आप गूगल से फ्री में पैसा कमा सकते है।

प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए जाते है?

आप प्ले स्टोर पर अपना ऐप पब्लिश करके काफी सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। जैसे कि गूगल के विज्ञापन दिखाकर, स्पोन्सरशिप, पैड प्रमोशन, एफ्लिएट मार्केटिंग, ऐप, ऐप पर अपने प्रोडक्ट बेचकर इत्यादि।

कैसे गूगल से पैसे कमा सकते है?

आप गूगल के लिए जॉब करके, गूगल एडसेंस लेकर, ब्लॉग्गिंग, गूगल एडसेंस, यूट्यूब चैनल, प्ले स्टोर, गूगल टास्कमेट, गूगल एडवर्ड, गूगल मैप, गूगल क्लासरुम, गूगल मीट, गूगल एनालिटिक्स इत्यादि तरीको से गूगल से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष – गूगल से पैसा कमाने का सही तरीका हिंदी में

तो दोस्तो, आज मैने इस लेख में “गूगल से पैसे कैसे कमाए” के बारे में कंप्लीट जानकारी आपके साथ शेयर की है। मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होगे कि गूगल से पैसे कमाना संभव है।

आप इस लेख में बताए गए Google Se Paisa Kamane Ka Tarika से वास्तव में पैसे कमा सकते है। अत: अगर यह लेख आपके लिए फायदेमंद हुआ है, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताए। इसके साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करें।

Tanushraj Singh
Tanushraj Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम तनुशराज सिंह है और कमाएकैसे.कॉम का संस्थापक हूँ. इस ब्लॉग पर आपको पैसे कमाने की जानकारी और सफ़ल बिज़नस करने के तरीकें लेख के रूप में साझा करता हूँ.

Leave a Comment