मात्र 25 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस, कम लागत तगड़ा मुनाफा (25000 Se Start Hone Wala Business)

25000 Wala Business In Hindi: क्या आप जानते है भारत में कई सारे युवा अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते है, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाते हैं। इसका मुख्य कारण बजट है। युवा अपना बिजनेस शुरु तो करना चाहता है लेकिन कम बजट के कारण उनकी राह में बाधाएं आ रही हैं।

क्या इनकी तरह आप भी को बिजनेस शुरु करना चाहते है, लेकिन कम बजट के कारण शुरु कर नहीं पा रहे है? यदि “हां” तो अब आप चिंता ना करें। क्योंकि, आज आप मैं आपको इस लेख में 25 हजार में शुरु होने वाले बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं। आप इनमें से किसी भी बिजनेस को मात्र 25 हजार रुपये में शुरु कर सकते है।

यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अत: इस लेख को पूरा जरुर पढ़े, ताकि आपसे कोई भी मिस ना हों।

25 हजार में शुरु होने वाले बिजनेस जो करेंगे मालामाल

वैसे तो कम निवेश में शुरु होने वाले बिजनेस कई सारे हैं, लेकिन आज हम आपको इस लेख में केवल 25 Hjar Se Shuru Hone Wale Business के बारे में बताने वाले हैं। यानि कि अगर आपके पास मात्र 25 हजार रुपये है, तब भी आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते है।

25 हजार में शुरु होने वाले बिजनेसअनुमानित लागतमासिक कमाई
पानी पूरी बनाने का बिजनेस16,000 से 27,000 रुपये40,000 से 60,000 रुपये
घर में टिफिन सर्विस शुरु करें19,000 से 33,000 रुपये30,000 से 40,000 रुपये
एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस23,000 से 35,000 रुपये50,000 से 70,000 रुपये
प्रिंट ऑन डिमांड  सर्विस शुरु करें14,000 से 30,000 रुपये20,000 से 30,000 रुपये
गार्डनिंग और प्लांट्स का बिजनेस15,000 से 28,000 रुपये50,000 से 80,000 रुपये
नमकीन बनाने का बिजनेस17,000 से 26,000 रुपये30,000 से 45,000 रुपये
क्लाउड किचन का बिजने20,000 से 38,000 रुपये15,000 से 20,000 रुपये
मोमबत्ती (कैंडल) बनाने का बिजनेस15,000 से 32,000 रुपये20,000 से 35,000 रुपये
हैंडमेड ज्वैलरी का बिजनेस15,000 से 28,000 रुपये40,000 से 60,000 रुपये
चाय की दुकान11,000 से 21,000 रुपये30,000 से 50,000 रुपये
होम ट्यूशन शुरु करें18,000 से 28,000 रुपये20,000 से 40,000 रुपये
सोशल मिडिया मार्केटिंग करे20,000 से 35,000 रुपये20,000 से 40,000 रुपये
डिस्पोज़ेबल कप और प्लेट मेकिंग बिजनेस20,000 से 30,000 रुपये60,000 से 80,000 रुपये
आचार पापड़ का बिजनेस25,000 से 29,000 रुपये30,000 से 40,000 रुपये
फास्ट फूड का बिजनेस20,000 से 27,000 रुपये30,000 से 50,000 रुपये

नोट: इस सारणी में दिए गए सभी आंकड़े अनुमानित है।

#1. पानी पूरी बनाने का बिजनेस करें मात्र 25 हजार से

पानी पूरी भारत का एक पॉपुलर स्ट्रीट फूड है। इसे भारत के लगभग सभी क्षैत्रों में बड़े चाव से खाया जाता है। चाहे वह कोई बच्चा हों या फिर कोई बुजुर्ग व्यक्ति हों। इसके अलावा इसकी डिमांड भी पूरे साल बनी रहती है।

ऐसे में अगर आप कम निवेश कोई बिजनेस शुरु करना चाहते है, तो आप पानी पूरी बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते है। यह काफी फायदेमंद बिजनेस है। आप इस बिजनेस को मात्र 16 हजार से 25,000 रुपये की लागत से भी शुरु कर सकते है।

पानी पूरी का बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले एक विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें। इसमें बिजनेस की सरंचना, लागत, कमाई, लाभ की योजनाएं, लक्ष्य आदि शामिल होने चाहिए।
  • आवश्यक उपकरण और कच्चा माल खरीदें। जैसे कि गैस चुल्हा, कढ़ाई और तवे, बर्तन, स्टॉल, आटा आलू, सूजी, मसाले, चटनी आदि।
  • अब पानी पूरी बेचने के लिए भीड़भाड़ वाला स्थान चुने, जैसे कि कॉलेज, स्कूल, बाजार, मॉल इत्यादि।
  • अब पानी पूरी बनाकर बेचना शुरु करें।
  • सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार करें और ग्राहको को आकर्षित करने के लिए ग्राहकों को नए नए ऑफर्स दें।

अनुमानित प्रारंभिक लागत

  • आवश्यक उपकरण: 5,000 – 7,000 रुपये
  • कच्चा माल: 4,000 – 8,0000 रुपये
  • स्टॉल सेटअप करना: 4500 – 9,000 रुपये
  • आवश्यक लाइसेंस व परमिट: 2500 – 3,000 रुपये
  • कुल प्रारंभिक लागत: 16,000 – 27,000 रुपये

लाभ

  • ग्राहक आसानी से मिल जाते है।
  • काफी कम लागत में बिजनेस शुरु किया जा सकता है।

चुनौतियां

  • इस क्षैत्र में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है।
  • अपना स्टॉल साफ-सुथरा और हाइजीनिक रखना।
  • हाथो में सुरक्षित ग्लव्स या पोलीथिन हाथ को पहनना|

#2. 25 हजार से घर में टिफिन सर्विस शुरु कर कमाए

घर से बाहर रहने वालों को घर जैसा शुद्ध खाना मिलना काफी कठिन होता है। ऐसे में बहुत से लोग एक अच्छी टिफिन सर्विस की तलाश में रहते है जो उन्हे घर जैसा स्वादिष्ट खाना बनाकर दे। दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई जैसे बड़े बड़े शहरों में टिफिन सर्विस की डिमांड काफी ज्यादा होती है।

अगर आप 25 हजार की लागत में शुरु होने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे है, तो यह बिजनेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरु कर सकते है। टिफिन सर्विस बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कच्ची सब्जियां, मसाले, गैस चुल्हा, कुकर, फ्रीज, मिक्सर, ग्राइंडर, खाना बनाने के बर्तन, टिफिन और पैकेजिंग सामग्री की आवश्यकता होती हैं।

टिफिन सर्विस बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे बाजार का अनुसंधान करें। पहले से मौजुद टिफिन सर्विस सेंटर की जानकारी जुटाएं।
  • अपने बिजनेस के लिए विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें। इसमें लागत, मुनाफा, योजनाएं, मेन्यु, टिफिन के प्रक्रार आदि शामिल होने चाहिए।
  • टिफिन सर्विस शुरु करने के लिए आवश्यक सामान और उपकरण खरीदें।
  • अब पहुंच योग्य स्थान चुने जहां पर जरुरी सारी सुविधाएं मौजुद हो।
  • टिफिन सर्विस सेंटर शुरु करने से पहले आवश्यक लाइसेंस व परमिट लेना ना भूलें।
  • अब खाना बनाने के लिए रसोई तैयार करके खाना बनाना शुरु करें।
  • अब भोजन की पैकेजिंग करें। ध्यान रखे कि पैकेजिंग आकर्षक होनी चाहिए।
  • अब भोजन को ग्राहकों तक डिलीवर करें। खाना डिलीवर करने के लिए आप कोई वाहन या डिलीवरी बॉय रख सकते है।
  • सोशल मिडिया, पेम्पलेट, स्थानीय विज्ञापनों के माध्यम से टिफिन सर्विस सेंटर का प्रचार करें।

अनुमानित प्रारंभिक लागत

  • आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए खर्च: 10,000 – 15,000 रुपये
  • कच्चा माल खरीदने के लिए खर्च: 5,000 – 10,000 रुपये
  • लाइसेंस व परमिट लेने के लिए खर्च: 2,000 – 3,000 रुपये
  • मार्केटिंग व प्रमोशन करने के लिए खर्च: 2,000 – 5,000 रुपये
  • कुल प्रारंभिक लागत: 19,000 – 33,000 रुपये

लाभ

  • टिफिन सर्विस की डिमांड काफी ज्यादा है।
  • मुनाफा काफी ज्यादा होता है।
  • नुकसान होने की संभावना ना के बराबर होती है।

चुनौतियां

  • पहले से कई सारे लोग टिफिन सर्विस दे रहे है।
  • कई बार खराब मौसम के कारण सब्जियां खराब हो जाती हैं।
  • ग्राहकों को सतुंष्ट करना चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता हैं।

#3. एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस

आजकल भारत में एलईडी बल्ब की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि एलईडी बल्ब अन्य बल्ब की तुलना में सस्ते होते है। इसके अलावा ये कम ऊर्जा खर्च करते हैं, लंबे समय तक चलते है।

एलईडी बल्ब की बढ़ती हुई मांग को देखकर एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह 25 हजार में शुरु होने वाला शानदार बिजनेस है। इस बिजनेस में आपको सिर्फ ऑनलाइन पार्ट्स खरीदकर उन्हे असेंबल करके बेचना होता है।

बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले बाजार का अध्ययन करें। यह पता करें कि बाजार में किस तरह के बल्ब की अधिक है? उनके बारे में जानकारी जुटाए।
  • अब अपने बिजनेस के लिए एक विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें।
  • अब एलईडी बल्ब बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल खरीदें।
  • अब एलईडी बल्ब बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करें।
  • इसके लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करें। जैसे कि कंपनी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, आवश्यक लाइसेंस व परमिट आदि।
  • इसके बाद एलईडी बल्ब बनाने की प्रक्रिया शुरु करें।
  • एलईडी बल्ब बनाने के बाद यह सुनिश्चित करें कि बल्ब सही तरीके से काम कर रहे है या नहीं।
  • एलईडी बल्ब तैयार हो जाने के बाद उनकी आकर्षक पैकेजिंग करें।
  • सोशल मिडिया, स्थानीय विज्ञापनों आदि के माध्यम से बिजनेस प्रचार करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • आवश्यक मशीनरी और उपकरण: 5,500 – 7,000 रुपये
  • एलईडी बल्ब बनाने के लिए कच्चा माल: 10,000 – 14,500 रुपये
  • आवश्यक लाइसेंस व परमिट: 2,500 – 3,000 रुपये
  • पैकेजिंग और ब्रांडिंग: 3,000 – 6,000 रुपये
  • मार्केटिंग और प्रमोशन: 2,000 – 5,000 रुपये
  • कुल लागत: 23,000 – 35,500 रुपये

लाभ

  • एलईडी बल्ब की डिमांड काफी ज्यादा है।
  • इस बिजनेस को कम निवेश से शुरु कर सकते है।
  • इस बिजनेस में मुनाफा काफी ज्यादा होता है।
  • इस बिजनेस के लिए सरकार भी मदद करती है।

चुनौतियां

  • पहले से कई सारी एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियां मौजुद हैं।
  • एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको टेक्नॉलोजी का ज्ञान होना चाहिए।
  • बल्ब की गुणवत्ता बनाए रखना कठिन कार्य हो सकता है।

#4. प्रिंट ऑन डिमांड सर्विस शुरु कर कमाई करें

आजकल टी-शर्ट पर कस्टम डिजाइन प्रिंट करवाने का ट्रेंड में चल रहा है। आपने ऐसे कई सारे लोगो को देखा होगा जो टी-शर्ट पर अपना फोटो प्रिंट करवाकर पहनते है। इतना ही नहीं कई सारे लोग तो अपने दोस्तो या रिश्तेदारों को कस्टम डिजाइन प्रिंट वाले कपड़े गिफ्ट भी दे रहे हैं।

इस ट्रेंड का फायदा उठाते हुए आप प्रिंट ऑन डिमांड का बिजनेस शुरु कर सकते है। आप इस बिजनेस को अपने घर या किसी छोटी दुकान से शुरु कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ कपड़े प्रिंट करने वाली एक मशीन खरीदनी है। उसके बाद आपको ग्राहकों की पसंदीदा डिजाइन को उनके कपड़ो पर प्रिंट करना है।

प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले बाजार का अध्ययन करें और प्रिंट ऑन डिमांड सर्विस देने वाले की जानकारी प्राप्त करें।
  • एक विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें। इसमें बिजनेस की सरंचना, लागत, योजनाएं आदि शामिल होनी चाहिए।
  • दुकन के लिए भीड़भाड़ वाला स्थान चुने जहां पर ग्राहक आसानी से पहुंच सके।
  • आवश्यक कानूनी प्रक्रिया कंप्लीट करें। जैसे कि कंपनी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन आदि।
  • अब डिजाइन सॉफ्टवेयर इंस्टोल करके डिजाइन बनाना शुरु करें।
  • सोशल मिडिया, लोकल अखबार, पेम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • डिजाइन  सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन के लिए: 2 हजार से 5 हजार रुपये
  • कच्चा माल और सैंपल प्रोडक्ट्स के लिए: 5 हजार से 10 हजार रुपये
  • मार्केटिंग और प्रमोशन करने के लिए: 5 हजार से 10 हजार रुपये
  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरु करने के लिए: 2 हजार से 5 हजार रुपये
  • कुल प्रारंभिक लागत: 14 हजार से 30 हजार रुपये

लाभ

  • प्रिंट ऑन डिमांड सर्विस काफी ट्रेंड में चल रही है।
  • इस बिजनेस को कम लागत से शुरु कर सकते है।
  • इसमें प्रोडक्ट स्टोर करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • अगर आप क्रिएटिव है, तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है।

चुनौतियां

  • इस क्षैत्र में शहरों में अधिक प्रतिस्पर्धा अधिक है।
  • गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा।
  • मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देना होगा।

#5. गार्डनिंग और प्लांट्स का बिजनेस

आजकल बहुत से लोग अपने घरों में सजाने के लिए नर्सरी से सुंदर फूलो के पौधे खरीदकर लाते हैं। अगर आपको प्रकृति और पौधो से प्रेम है, तो आपके लिए गार्डनिंग और प्लांट्स का बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें पौधों की नर्सरी, बागवानी सेवाएं और गार्डन डिजाइन, हाइड्रोपोनिक्स, आर्गेनिक खेती आदि शामिल हैं।

गार्डनिंग और प्लांट का बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे बाजार का अध्ययन करें। पता करें कि ग्राहक किस तरह के पौधे खरीदना अधिक पसंद करते हैं।
  • उसके बाद एक विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें।
  • नर्सरी बिजनेस शुरु करने के लिए स्थान चुने जहां पर पर्याप्त धूप और पानी की सुविधा उपलब्ध हों।
  • नर्सरी के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण खरीदें। जैसे कि उच्च गुणवत्ता वाले पौधे, खाद, बीज और उपकरण खरीदें।
  • यदि आपको जरुर है, तो आप ग्रीन हाउस सेटअप कर सकते है।
  • अब पौधो को उगाना शुरु करें और उनकी अच्छे से देखभाल करें।
  • सोशल मिडिया, विज्ञापनों आदि के माध्यम से अपनी नर्सरी का प्रमोशन करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • पौधे, बीज, खाद और मिट्टी खरीदने के लिए: 7 हजार से 15 हजार रुपये
  • आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए: 5 हजार से 8 हजार रुपये
  • मार्केटिंग और प्रमोशन करने के लिए: 3 हजार से 5 हजार रुपये
  • कुल अनुमानित लागत: 15 हजार से 28 हजार रुपये
  • यदि जरुरत है तो ग्रीनहाउस सेटअप करने के लिए: 5 हजार से 10 हजार रुपये

लाभ

  • इस बिजनेस को कम लागत में शुरु कर सकते है।
  • इस बिजनेस को आप घर से भी शुरु कर सकते है।
  • आप अपने अनुसार कभी भी काम कर सकते है।

चुनौतियां

  • कम लागत में सीमित पैमान पर ही बिजनेस कर सकते है।
  • पौधो की देखभाल करना चुनौतीपूर्ण कार्य है।
  • खराब मौसम के कारण पौधे खराब हो सकते हैं।
  • इस क्षैत्र में भी प्रतियोगिता काफी ज्यादा है।

#6. क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू करें 25 हजार से

क्लाउड किचन एक तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें  डिलीवरी आधारित फूड सर्विस प्रदान की जाती है। मेरा मतलब है कि क्लाउड किचन वाले स्विगी, जॉमेटो जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के लिए खाना बनाते है।

अगर आपको भी स्वादिष्ट खाना बनाना अच्छा लगता है, तो आप भी क्लाउड किचन शुरु कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ ऑर्डर के अनुसार खाना बनाना है। उसके बाद उस खाने को ग्राहक तक डिलीवर करने का काम डिलीवरी बॉय करता है।

क्लाउड किचन शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे बिजनेस प्लान तैयार करें। इसमें मैन्यु, लागत, मुनाफा, मार्केटिंग आदि शामिल हैं।
  • अब क्लाउड किचन के लिए स्थान चुनें जहां से आप पूरे एरियां में आसानी ऑर्डर डिलीवर कर पाएं।
  • अब रसोई के लिए आवश्यक उपकरण और कच्चा माल खरीदे।
  • क्लाउड किचन के लिए रसोई सेटअप करें।
  • क्लाउड किचन के लिए आवश्यक लाइसेंस व परमिट प्राप्त करें।
  • क्लाउड किचन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करें। जैसे कि Zomato, Swiggy आदि।
  • सोशल मिडिया, ई-मेल मार्केटिंग इत्यादि तरीकों से अपने क्लाउड किचन का प्रमोशन करें।

अनुमानित प्रारंभिक लागत

  • किचन के लिए जगह का किराया: 5 हजार से 10 हजार रुपये (घर से भी शुरु कर सकते है)
  • आवश्यक उपकरण और कच्ची फल, सब्जियां, मसाले आदि: 5 हजार से 10 हजार रुपये 
  • खाना बनाने तथा पैकिंग करने के जरुर सामान: 5 हजार से 10 हजार रुपये 
  • आवश्यक लाइसेंस व परमिट लेने के लिए: 2 हजार से 3 हजार रुपये
  • मार्केटिग तथा प्रमोशन करने के लिए: 3 हजार से 5 हजार रुपये
  • क्लाउड किचन शुरु करने के लिए कुल अनुमानित लागत: 20 हजार से 38 हजार रुपये

लाभ

  • क्लाउड किचन को कम लागत में शुरु कर सकते है।
  • ऑनलाइन माध्यम से ग्राहक आसानी से मिल जाते है।
  • अपने समयानुसार कभी भी काम कर सकते है।

चुनौतियां

  • इस क्षैत्र में प्रतियोगिता काफी ज्यादा है।
  • खाने की गुणवत्ता बनाने रखना बड़ी चुनौती है।
  • खाना समय पर डिलीवर करना होगा।

#7. मोमबत्ती (कैंडल) बनाने का बिजनेस

आजकल त्यौहारों, बर्थडे पार्टी या सजावट करने के लिए मोमबत्ती का उपयोग काफी ज्यादा किया जा रहा है। क्रिएटिव लोगो के लिए कैंडल मेकिंग बिजनेस एक आकर्षक और फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके सुगंधित तथा यूनिक डिजाइन की मोमबत्तियां बनाकर बाजार में बेच सकते है।

कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले बाजार का अध्ययन करें और ग्राहकों की डिमांड को समझे।
  • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए विस्तृत बिजनेस प्लान बनाएं।
  • मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक उपकरण और कच्चा माल खरीदें।
  • कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरु करने के लिए आवश्यक लाइसेंस व परमिट लें।
  • अब सुगंधित तथा डिजाइन वाली मोमबत्ती बनाना शुरु करें।
  • अब मोमबत्ती को पैक करने के लिए आकर्षक पैकिंग तैयार करें।
  • सोशल मिडिया, ई-मेल और विज्ञापनों आदि के माध्यम से अपने बिजनेस का प्रमोशन करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक उपकरण और कच्चा माल: 10 हजार से 20 हजार रुपये
  • पैकेजिंग करने के लिए आवश्यक सामान: 2 हजार से 4 हजार रुपये
  • लाइसेंस और परमिट लेने के लिए: 2 हजार से 3 हजार रुपये
  • मार्केटिंग करने के लिए: 3 हजार से 5 हजार रुपये

लाभ

  • कैंडल मेकिंग बिजनेस शुरु करने के लिए कम निवेश की जरुरत होती है।
  • कैंडल मेकिंग बिजनेस को घर से शुरु कर सकते है।
  • इस बिजनेस उच्च मुनाफा होता है।
  • बाजार में मोमबत्ती की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

चुनौतियां

  • बाजार में पहले से कई सारी कैंडल मेकिंग कंपनियां मौजुद हैं।
  • कम दाम में सुगंधित तथा डिजाइन वाली मोमबत्ती बनाना।

#8. हैंडमेड ज्वैलरी का बिजनेस

आजकल महिलाओं द्वारा हैंडमेड ज्वैलरी काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। अगर आप क्रिएटिव है, तो आप हैंडमेड ज्वैलरी का बिजनेस शुरु कर सकते है। यह 22,000 की लागत से चलने वाला बिज़नस है।

हैंडमेड ज्वैलरी का बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले बाजार का अध्ययन करें और पता करें ग्राहक किस प्रकार की ज्वैलरी को अधिक पसंद करते है।
  • उसके बाद एक विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें।
  • हैंडमेड ज्वैलरी बनाने के लिए आवश्यक उपकरण और सामग्री खरीदे।
  • अब ज्वैलरी के लिए यूनिक और आकर्षक डिज़ाइन बनाए और उसके बाद ज्वैलरी बनाना शुरु करें।
  • ज्वैलरी बनाने के बाद ज्वैलरी को आकर्षक तथा सुरक्षित तरीके से पैक करें। पैकिंग करने के बाद उसे बेचने के लिए बाजार में भेज सकते है।
  • अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए सोशल मिडिया, पेम्पलेट इत्यादि के माध्यम से अपने बिजनेस का प्रमोशन करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • आवश्यक सामग्री और कच्चा माल खरीदने के लिए: 5 हजार से 10 हजार रुपये
  • आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए: 3 हजार से 5 हजार रुपये
  • पैकेजिंग और ब्रांडिंग करने के लिए: 2 हजार से 4 हजार रुपये
  • लाइसेंस और परमिट लेने के लिए: 3 हजार से 5 हजार रुपये
  • मार्केटिंग और प्रमोशन करने के लिए: 2 हजार से 4 हजार रुपये
  • अनुमानित कुल लागत: 15 हजार से 28 हजार रुपये

लाभ

  • इस बिजनेस को शुरु करने के लिए कम निवेश की जरुरत पड़ती है।
  • इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरु कर सकते है।
  • इसमें आपका अच्छा लाभ मिलता है।
  • हैंडमेड ज्वैलरी की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

चुनौतियां

  • इस क्षैत्र में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है।
  • सफल होने के लिए क्रिएटिव होना जरुरी है।
  • मार्केटिंग करना बेहद जरुरी है।

इन्हें भी पढ़े:

#9. होम ट्यूशन शुरु कर कमाई करें

आजकल सभी विद्यार्थियों को किसी न किसी विषय की ट्यूशन करने की जरुरत होती ही है। इसलिए विद्यार्थी हमेशा एक अच्छे ट्यूशन की तलाश करता है। अगर आपको किसी विषय में अच्छी नॉलेज है, जैसे कि गणित, अंग्रेजी, इतिहास, विज्ञान आदि, तो आप होम ट्यूशन शुरु कर सकते है। यह 25000 Wala Business है। यानि कि आप 25 हजार रुपये के निवेश से होम ट्यूशन शुरु कर सकते है।

होम ट्यूशन शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले अपने आस-पास के क्षैत्र में मौजुद ट्यूशन की जानकारी प्राप्त करें।
  • उसके बाद एक विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें।
  • हालांकि होम ट्यूशन के लिए स्थान चुनने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि होम ट्यूशन घर में ही शुरु होती है। लेकिन, आपको अपने घर को ट्यूशन के लिए तैयार करना होगा। पर्याप्त रोशनी तथा वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।
  • होम ट्यूशन के लिए आवश्यक सामग्री खरीदे। जैसे कि बोर्ड, डस्टर, टेबल, कुर्सी, दरिया आदि।
  • बच्चों के लिए टाइम टेबल और मासिक या साप्ताहिक पाठ योजना बनाएं।
  • सोशल मिडिया, पेम्पलेट, स्थानीय अखबारों आदि के माध्यम से अपनी ट्यूशन का प्रचार करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • स्थान को ट्यूशन के लिए तैयार करने के लिए: 4 हजार से 5 हजार रुपये
  • बच्चो को पढ़ाने के लिए जरुर सामान: 2 हजार से 3 हजार रुपये
  • कंप्यूटर और इंटरनेट (यदि आवश्यक हो): 10 हजार से 15 हजार रुपये
  • आवश्यक लाइसेंस व परमिट (यदि आवश्यक हो): 5 सौ से 1 हजार रुपये
  • मार्केटिंग तथा प्रमोशन करने के लिए: 2 हजार से 4 हजार रुपये
  • अनुमानित कुल लागत: 18,500 से 28 हजार रुपये तक

#10. सोशल मिडिया मार्केटिंग बिज़नेस

सोशल मिडिया का मतलब है कि विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, लिंक्डइन आदि के माध्यम से स्वंय की या किसी कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता हैं।

वर्तमान में अधिकांश कंपनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मिडिया का सहारा ले रही है। अगर आपको सोशल मिडिया की अच्छी जानकारी है और आप सोशल मिडिया का इस्तेमाल करके बिजनेस बढ़ा सकते है, तो सोशल मिडिया मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।

सोशल मिडिया मार्केटिंग शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे बिजनेस प्लान बनाए। यानि कि यह तय करे कि आप किस तरह सेवा देना चाहते है।
  • सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाए और अपने फॉलोवर्स बढ़ाए।
  • कंपनियों को सोशल मिडिया मार्केटिंग के लिए ऑफर दे।
  • उसके बाद कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विस को सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोट करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • सोफ्टवेयर और टूल्स खरीदने के लिए: 5 हजार से 10 हजार रुपये
  • मोबाइल या लैपटॉप और इंटरनेट के लिए: 10 हजार से 15 हजार रुपये
  • ऑफिस सेटअप करने के लिए (यदि आप घर से बाहर काम करना चाहते हो): 5 हजार से 10 हजार रुपये
  • अनुमानित कुल लागत: 20 हजार से 35 हजार रुपये तक

#11. डिस्पोज़ेबल कप और प्लेट मेकिंग बिजनेस

चुंकि प्लास्टिक से बने उत्पाद पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक होते है। इस कारण भारत सरकार द्वारा कई सारे सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसमें प्लास्टिक कप और प्लेट भी शामिल है।

प्लास्टिक पर प्रतिबंध लग जाने के बाद से मार्केट में डिस्पोज़ेबल कप और प्लेट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ने लगी। ऐसे में डिस्पोज़ेबल कप और प्लेट मेकिंग बिजनेस एक आकर्षक और फायदेमंद बिजनेस है। आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर 25000 रुपये के निवेश से भी शरु कर सकते है।

डिस्पोज़ेबल कप और प्लेट मेकिंग बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे बाजार का अध्ययन करें और बिजनेस प्लान बनाए।
  • मैन्युफैक्चरिंग यूनिक स्थापित करने के लिए स्थान चुनें।
  • आवश्यक मशीनरी, उपकरण तथा कच्चा माल खरीदे।
  • आवश्यक लाइसेंस व परमिट लें।
  • डिस्पोज़ेबल कप-प्लेट बनाना शुरु करें।
  • डिस्पोज़ेबल कप प्लेट की सुरक्षित तरीके से पैकिंग करें।
  • विभिन्न माध्यम से बिजनेस का प्रमोशन करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • आवश्यक मशीनरी और उपकरण: 12 हजार से 18 हजार रुपये
  • कच्चा माल: 5 हजार से 7 हजार रुपये
  • पैकेजिंग सामग्री: 2 हजार से 3 हजार रुपये
  • आवश्यक लाइसेंस व परमिट: 1 हजार से 2 हजार रुपये

#12. आचार पापड़ का बिजनेस

आचार और पापड़ पूरे भारत में काफी शौक से खाया जाता है। अगर आपको स्वादिष्ट आचार और पापड़ बनाना आता है, तो आप आचार और पापड़ बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते है। यह खासतौर महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद बिजनेस है।

आचार-पापड़ का बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले बाजार का अध्ययन करें और ग्राहकों की डिमांड को समझे।
  • बिजनेस प्लान तैयार करें।
  • आचार और पापड़ बनाने के लिए स्थान चुनें।
  • आवश्यक कच्चा माल और उपकरण खरीदें।
  • FSSAI और अन्य आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करें।
  • आचार और पापड़ बनाना शुरु करें।
  • आचार और पापड़ बनाने के बाद उनकी पैकिंग करें और मार्केट में भेजें।
  • अपने बिजनेस का प्रमोशन करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • कच्चा माल: 8 हजार से 12 हजार रुपये
  • आवश्यक उपकरण और सामग्री: 5 हजार से 7 हजार रुपये
  • पैकेजिंग सामग्री के लिए: 5 हजार से 7 हजार रुपये
  • आवश्यक लाइसेंस व परमिट लेने के लिए: 2 हजार से 3 हजार रुपये

#13. फास्ट फूड का बिजनेस

आजकल भारत का अधिकांश युवा फास्ट फूड खाना पसंद करता है। इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसकी बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए, हम यह कह सकते है कि फास्ट फूड का बिजनेस एक आकर्षक और फायदेमंद बिजनेस है। इसे आप 25,000 रुपये में शुरु कर सकते है।

फास्ट फूड का बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे बाजार का अध्ययन करे, और उसके बाद बिजनेस प्लान तैयार करें।
  • फास्ट फूड बेचने के लिए स्थान चुने।
  • आवश्यक सामग्री और उपकरण खरीदे। जैसे गैस स्टोव, डीप फ्रायर, ग्रिल मशीन, कटलरी, चॉपिंग बॉर्ड, बर्तन, प्लेट आदि।
  • आवश्यक कच्चा माल खरीदे। जैसे कि सब्जियां, ब्रेड, बन्स, मसाले, तेल, चीज़, सॉस आदि।
  • अब फास्ट फूड बनाना शुरु करें।
  • सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रमोशन करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • आवश्यक उपकरण और पैकेजिंग सामग्री: 12 हजार से 15 हजार रुपये
  • आवश्यक कच्चा माल: 5 हजार से 7 हजार रुपये
  • जरुरी लाइसेंस व परमिट: 1 हजार से 2 हजार रुपये
  • मार्केटिंग और प्रमोशन: 2 हजार से 3 हजार रुपये

#14. नमकीन बिजनेस

नमकीन भारत का एक पॉपुलर स्नैक है। इसे त्यौहारो, शादी, पार्टी में शौक से खाया जाता है। इसके अलावा इसे नाश्ते के रुप में भी खाया जाता है। इसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है। यह आपके लिए फायदेमंद बिजनेस हो सकता है।

नमकीन का बिजनेस शुरु करने के लिए स्टेप्स

  • बाजार का अध्ययन करें और पता करें कि बाजार कौन से प्रकार के नमकीन अधिक बिक रही है।
  • एक विस्तृत बिजनेस प्लान तैयार करें। इसमें लागत, मूल्य निर्धारण, टारगेट ऑडियंस आदि शामिल है।
  • आप इस बिजनेस को अपने घर में एक साफ-सुथरे कमरे से शुरु कर सकते है।
  • आवश्यक उपकरण खरीदे, जैसे कि मिक्सर, डीप फ्रायर, गैस स्टोव, कढ़ाई, चम्मच, पैकिंग मशीन आदि।
  • आवश्यक कच्चा माल खरीदे, जैसे कि बेसन, आटा, दाने, मसाले, तेल आदि।
  • अब नमकीन बनाना शुरु करें।
  • नमकीन बनाने के बाद सुरक्षित और आकर्षक तरीके से पैकेजिंग करें।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • कच्चा माल और आवश्यक उपकरण: 10 हजार से 14 हजार रुपये
  • पैकेजिंग सामग्री के लिए: 3 हजार से 5 हजार रुपये
  • आवश्यक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन: 2 हजार से 3 हजार रुपये
  • मार्केटिंग और प्रमोशन करने के लिए: 2 हजार से 4 हजार रुपये

#15. चाय की दुकान

आपको चाय का बिजनेस के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं हैं क्योकि आपने भी कई बार चाय की दुकान से चाय पी होगी। यह कम निवेश में शुरु होने वाला पॉपुलर बिजनेस है। आप इस बिजनेस को 25 हजार से कम रुपये में भी शुरु कर सकते है। इसके लिए आपको एक दुकान और कुछ उपकरण और चाय बनाने का सामान की आवश्यकता होती है। अगर आप भीड़भाड़ वाले स्थान पर चाय की दुकान शुरु करते है, तो आपके सफल होने चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।

अनुमानित शुरुआती लागत

  • कच्चा माल (दूध, चाय पत्ती, शक्कर, मसाले आदि): 4 हजार से 6 हजार रुपये
  • उपकरण और पैकेजिंग सामग्री (गैस स्टोव, केतली, कप आदि): 5 हजार से 10 हजार रुपये
  • आवश्यकता पड़ने पर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन: 1 हजार से 3 हजार रुपये
  • मार्केटिंग तथा प्रमोशन करने के लिए: 1 हजार से 2 हजार रुपये

25 हजार में कौन सा बिजनेस शुरु करें?

पानी पूरी, टिफिन सर्विस, एलईडी बल्ब बनाना, प्रिंट ऑन डिमांड, क्लाउड किचन, गार्डनिंग और प्लांट, कैंडल मैकिंग, होम ट्यूशन, सोशल मिडिया मार्केटिंग, डिस्पोज़ेबल कप और प्लेट मेकिंग, आचार-पापड़ और फास्ट फूड आदि 25,000 रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस है।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

पानी पूरी, टिफिन सर्विस, एलईडी बल्ब, प्रिंट ऑन डिमांड, क्लाउड किचन, कैंडल मेकिंग, हैंडमेड ज्वैलरी, होम ट्यूशन, फास्ट फूड का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

उम्मीद है कि इस लेख ने आपको 25 हजार में शुरु होने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी दी होगी। आप इनमें से किसी भी बिजनेस को शुरुआत में 25 हजार रुपये से शुरु कर सकते है, और उसके बाद आप बिजनेस बढ़ाने के लिए निवेश कर सकते है।

Tanushraj Singh
Tanushraj Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम तनुशराज सिंह है और कमाएकैसे.कॉम का संस्थापक हूँ. इस ब्लॉग पर आपको पैसे कमाने की जानकारी और सफ़ल बिज़नस करने के तरीकें लेख के रूप में साझा करता हूँ.

Leave a Comment