ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाए लाखों में, इन तरीकों से (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)

Blogging Karke Paise Kaise Kamaye: आज के समय में ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट तरीका बन चुका है। यही कारण है कि आज हर कोई Blogging से पैसे कमाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए, के बारे में पूरी जानकारी ना होने के कारण अधिकांश ब्लॉगर पैसे नहीं कमा पाते है।

वैसे मैं आपको बता दूं कि मैं खुद एक ब्लॉगर हूँ और मैं अपने ब्लॉग से लाखों रुपये कमाता हुँ, इसलिए आप भी पैसे कमा सकते है। हालांकि बहुत कम लोगों को ही पता होता है कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

इसलिए आज मैं आपको इस लेख में Blogging से पैसे कमाना का एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके बताएंगे। इनमें से कुछ तरीकों के बारे में आपको शायद पता ही नही होगा, इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

ब्लॉग्गिंग क्या है?

अपने Blog पर नए नए आर्टिकल या पोस्ट लिखकर Publish करना Blogging कहलाता है। इससे आप अपने ज्ञान और अनुभवों को दुसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है। उदा. के तौर पर अभी आप जो आर्टिकल पढ़ रहे है, यह एक ब्लॉग पोस्ट है।

चुंकि मुझे ब्लॉग्गिंग के विषय पर अच्छी नॉलेज है, इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपने अनुभवों को आपके साथ सांझा कर रहा हूं। ताकि आपको ब्लॉग्गिंग शुरु करने में मदद मिले। इसी तरह अगर आप किसी विषय में माहिर है, तो आप भी Blogging शुरू करके अपने अनुभवों को लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें

एक ब्लॉगर को Blogging से पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरुरत पड़ती है। जैसे-

  1. एक स्मार्टफोन या लेपटॉप या कंप्यूटर
  2. फास्ट इंटरनेट कनेक्शन
  3. स्वंय की जीमेल आईडी

अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाना चाहते है, तो आपको भी इन चीजों की जरुरत पड़ेगी।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए (Blogging Se Paisa Kaise Kamaye)

अगर आप Blogging से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको Blogging से पैसे कमाने की सही प्रोसेस के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसलिए मैं आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की पूरी प्रोसेस को Step by Step बुलेट पॉइंट के रुप में बताने वाला हूं।

  1. सबसे पहले अपने ब्लॉग के लिए कोई एक Niche सेलेक्ट करें जिससे रिलेटेड आर्टिकल आप अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। उदा. Food Blog, Tech Blog, Finance Blog, Travel Blog आदि।
  2. उसके बाद अपने ब्लॉग के लिए प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करें। मेरा मतलब है कि आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाना चाहते है या फिर WordPress पर।
  3. उसके बाद अपने ब्लॉग के लिए सभी जरुरी पेज़ बनाइये। जैसे कि Privacy Policy, About Us, Contact Us आदि।
  4. उसके बाद अपने ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन करें।
  5. ब्लॉग बनाने के अपने ब्लॉग पर रेग्युलर आर्टिकल पब्लिश करें।
  6. उसके बाद अपने ब्लॉग का SEO और ट्राफिक बढ़ाने पर पर ध्यान दे।
  7. जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आने लग जाए तब आप नीचे बताए गए तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने का सही तरीका

अधिकांश नए ब्लॉगर्स यह सोचते है कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का एकमात्र तरीका Google AdSense है। हालांकि यह सच है लेकिन पूरा सच नहीं है। वास्तविकता में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके मौजुद हैं।

जैसे कि गूगल एडसेंस, गेस्ट पोस्ट, वेब स्टोरिज, प्रमोशन, स्पोन्सरशिप, पैड रिव्यू इत्यादि। आज हम इस लेख में इन सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानने वाले है।

#1. Google AdSense के Ads लगाकर पैसे कमाए

गूगल एडसेंस ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है। भला क्यों ना हो? क्योंकि अधिकांश ब्लॉगर गूगल एडसेंस से ही पैसे कमा रहे है। इसके अलावा अधिकांश ब्लॉगर्स या यूट्यूबर्स नए ब्लॉगर्स को गूगल एडसेंस के बारे में ही बताते है।

लेकिन, अगर आपको गूगल एडसेंस के बारे में जानकारी नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि गूगल एडसेंस एक एड नेटवर्क है जो कि गूगल का एक प्रोडक्ट है। इसके माध्यम से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है। हालांकि इसके लिए आपको Google AdSense से अप्रुवल लेना होता है।

इसके बाद जब आपको गूगल एडसेंस का अप्रुल मिल जाता है तब आप अपने ब्लॉग पर Google AdSense के विज्ञापन दिखा सकते है। जब विजिटर आपके ब्लॉग पर एड्स को देखता है या एड पर क्लिक करता है, तो आपको पैसे मिलते है।

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले अपना एक ब्लॉग तैयार करें।
  • उसके बाद ब्लॉग को सेटअप करें।
  • उसके बाद आपको ब्लॉग पर रेग्युलर आर्टिकल पब्लिश करना है।
  • जब आपका ब्लॉग गूगल एडसेंस के लिए आवश्यक क्राइटेरियां कंप्लीट कर लेता है तब Google AdSense के लिए Apply करें।
  • यदि आपका ब्लॉग गूगल एडसेंस के लिए जरुरी नियमों और शर्तों का पालन करता है, तो आपको अप्लाई करने के कुछ दिनों के अंदर अप्रुवल मिल जाता है।
  • अप्रुवल मिल जाने के बाद आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते है।

HIGHLIGHT POINTS

  • Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको धैर्य रखना होगा।
  • आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए।
  • गूगल एडसेंस लेने के लिए Google AdSense का क्राइटेरिया कंप्लीट करना जरुरी है।
  • आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्राफिक आता है, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी।
  • जब Google AdSense से 100 डॉलर या उससे अधिक कमा लेते है तब आप इन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते है।

#2. अन्य एड्स नेटवर्क की मदद से पैसे कमाए

हम आपको बता दे कि इंटरनेट पर Google AdSense के अलावा भी काफी सारे अन्य Ad Network मौजुद है। चुंकि गूगल एडसेंस एक सख्त Ad Network है। इससे एडसेंस लेने के लिए काफी सारे नियमों और शर्तों का पालन करना पड़ता है। इस कारण नए ब्लॉगर्स को गूगल एडसेंस आसानी से नहीं मिल पाता है।

ऐसे में आप अन्य एडनेटवर्क से AdSense अप्रुवल प्राप्त कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इसके अलावा इसमें गूगल एडसेंस की तुलना में आसानी से एडसेंस अप्रुवल मिल जाता है। इसमें आपको अपने Blog पर उस एडनेटवर्क केAds दिखाने पड़ते है। 

अन्य पॉपुलर एडनेटवर्क

  • Medialnet
  • Mgid
  • Tabola
  • Adsterra etcl
  • Propeller Ads

#3. डायरेक्ट एडवरटाइजमेंट करके पैसा कमाए

Direct Advertisement ब्लॉग से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। इसे आप पैड प्रमोशन के नाम से जान सकते है। इसमें आप सीधे Brands या कंपनियों के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट का Promotion करना होता है। इसके लिए आपको किसी Ad Network से अप्रुवल लेने की जरुरत नहीं पड़ती है।

इसमें आप जिस ब्रांड या कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना चाहते है, उसके साथ एक एग्रीमेंट होता है। इसमें प्रमोशन से संबधित सभी नियम और शर्ते लिखी होती हैं। जैसे कि आप कहां पर और कितने समय के लिए उनके बैनर लगाएगे और इस काम के लिए आप कितना चार्ज करेगे इत्यादि।

HIGHLIGHT POINTS

  • Direct Advertisement से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आना चाहिए।

#4. वेब स्टोरिज बनाकर ब्लॉग से पैसे कमाए

Web Stories ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने का एक नया तरीका है। इसके बावजुद यह तरीका काफी पॉपुलर हो रहा है। आज कई सारे ब्लॉगर Web Stories बनाकर हर महीने 10 से 20 हजार रुपये कमा सकते है। इनकी तरह आप भी वेब स्टोरिज बनाकर पैसे कमा सकते है।

दरअसल यह Google का एक नया फीचर है। इसमें आप अपनी Web Stories बना सकते है। जिस प्रकार आप इंस्टाग्राम पर स्टोरिज अपलोड करते है, ठीक उसी तरह आप गूगल पर भी अपनी वेब स्टोरिज पब्लिश कर सकते है।

अगर आप ब्लॉगर है, लेकिन आप Blogging से इतनी अच्छी कमाई नहीं कर पा रहे है, तो आप Web Stories अपलोड करके पैसे कमा सकते है। गूगल आपकी वेब स्टोरिज सीधे डिस्कवर में दिखाता है। इससे आपके वेब स्टोरिज पर हजारों में ट्राफिक आता है।

Web Stories बनाकर पैसे कैसे कमाए

  1. अगर आप Web Stories से पैसे कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा।
  2. ब्लॉग तैयार हो जाने के बाद आपको अपने वर्डप्रेस में Google Web Stories नामक Plugin इंस्टोल करनी होगी।
  3. ब्लॉग तैयार हो जाने के बाद अपनी वेबसाइट को Google Search Console में डालें। इसका फायदा यह होता है कि जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई नई पोस्ट अपलोड करते है, तो गूगल को पता चल जाता है और आपकी पोस्ट ऑटोमेटिक गूगल सर्च रिजल्ट में इंडेक्स हो जाती है।
  4. Web Stories से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल एडसेंस अप्रुवल लेना होगा। अगर आपको पहले ही गूगल एडसेंस का अप्रुवल मिल चुका है, तो आपको वापस से गूगल एडसेंस का अप्रुवल लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  5. इसके बाद आपको वेब स्टोरिज बनाकर लोगो तक जानकारी पहुंचानी है। इसके लिए गूगल एडसेंस आपको पैसे भी देता है।

BONUS POINT

  • Web Stories पब्लिश करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते है।

#5. गेस्ट पोस्ट लेकर या बैकलिंक दे कर पैसे कमाए

जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आने लगता है तब कई सारे Bloggers आपको बैकलिंक या गेस्ट पॉस्ट के लिए ऑफर करते है। इसमें आपको अपने ब्लॉग पर उन्हे Backlink देनी पड़ती है जिसके लिए आप उनसे काफी अच्छा पैसा चार्ज करते है।

जब कोई ब्लॉगर आपको गेस्ट पोस्ट के लिए ऑफर देता है, तो इसमें वह आपको एक आर्टिकल लिखकर देता है। आपको केवल इस आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है। इसमें वह पहले से ही अपने ब्लॉग की लिंक को एड करके रखता है।

वहीं जब कोई ब्लॉगर आपको बैकलिंक का ऑफर देता है, तो इसमें आपको उस ब्लॉगर द्वारा सेलेक्ट ब्लॉग पोस्ट में बैकलिंक देनी होती है। इससे उस ब्लॉगर के ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगता है। मैं आपको बता दूं कि आप गेस्ट पोस्ट या बैकलिंक के लिए 100 $ से 200 $ तक चार्ज कर सकते है।

HIGHLIGHT POINT

  • ज्यादा पैसे कमाने के लालच में हर किसी के Guest Post और Back Link के ऑफर को स्वीकार ना करें। महीने में केवल 1 या 2 बैकलिंक ही दे। वरना आपके ब्लॉग की रैंक डाउन भी हो सकती है।

#6. ब्लॉग/वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

Affiliate Marketing ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में से एक है। Affiliate Marketing का मतलब किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना एफ्लिएट मार्केटिंग कहलाता है। अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसके बदले कुछ कमिशन मिलता है।

आज के समय में ऐसे कई सारे Bloggers है जो अपने ब्लॉग की मदद से Affiliate Marketing करके हर महीने 10 हजार डॉलर से भी अधिक पैसे कमा रहे है। इनकी तरह आप भी एफ्लिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है।

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए

  • सबसे पहले अच्छा कमीशन देने वाली कंपनी का एफ्लिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें। जैसे कि अमेज़न, फ्लिपकार्ट, हॉस्टिंगर इत्यादि।
  • उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है, उसकी एफ्लिएट लिंक प्राप्त करें।
  • उसके बाद अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट की डिटेल्स के बारे में बताए। इसके साथ ही अपनी एफ्लिएट लिंक भी पेस्ट करें।
  • उसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आता है और उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है।

BONUS POINT

  • अगर आप एफ्लिएट मार्केटिंग करके अधिक कमाई करना चाहते है, तो आप डिजिटल प्रोडक्ट भी बेच सकते है। मैं आपको बता दूं कि डिजिटल प्रोडक्ट की Affiliate Marketing करके 50%-80% तक भी कमीशन प्राप्त कर सकते है।

#7. ब्लॉग्गिंग के माध्यम से ऑनलाइन सर्विस देकर पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस है, तो आप उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोट कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपका प्रोडक्ट आपके ब्लॉग की Niche से रिलेटेड होना चाहिए। उदा. के लिए मान लीजिए कि आप ब्लॉग्गिंग से संबधित पोस्ट लिखते है, तो आप अपने ब्लॉग पर वेब डिजाइनिंग, SEO, Content Writing आदि की सर्विस बेच सकते है।

अपने ब्लॉग पर सर्विस बेचकर पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आना चाहिए। आपके ब्लॉग पर जितना अधिक Traffic आएगा, आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना उतनी ही अधिक होगी और आप उतनी ही अधिक कमाई कर पाएंगे।

#8. स्पोन्सरशिप स्वीकार करके पैसे कमाए

जब आपके Blog पर ढेर सारा ट्राफिक आने लग जाता है तब बड़े बड़े Brand और Companies अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क करती है। इसमें आपको उस ब्रांड या कंपनी के बारे में पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता है।

Sponsor Post के लिए काफी अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपकी वेबसाइट पर ढेर सारा ट्राफिक होना चाहिए। आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्राफिक आता है, आप स्पोन्सर पोस्ट के लिए उतने ही अधिक पैसे चार्ज कर सकते है।

#9. दूसरों की वेबसाइट डेवलपमेंट करके पैसे कमाए

कई ऐसे ब्लॉगर्स होते है जो ब्लॉग्गिंग करने के साथ साथ कुछ अन्य स्किल भी सीख जाते है। जैसे कि वेब डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग इत्यादि। ऐसे में अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है, तो आप उन लोगो को Web Development की सर्विस दे सकते है, क्योंकि जिन्हे अपने स्टार्ट अप के लिए वेबसाइट बनानी है।

यह पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है। आप दुसरे लोगो को वेब डेवलपमेंट की सर्विस देकर 10 से 50 हजार रुपये तक चार्ज कर सकते है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि वेबसाइट कैसी है? अगर आप मात्र 4 से 5 पेज़ की वेबसाइट बना रहे है, तो वह सस्ते में बन जाएगी। वहीं अगर कोई E-Commerce Website है, तो उसमें मेहनत भी लगती है और काफी अच्छे पैसे भी चार्ज कर सकते है।

#10. अपना ब्लॉग बेचकर पैसे कमाए

जैसा कि आप जानते है कि अब Google AdSense काफी सख्त हो गया है। वह हर किसी को एडसेंस अप्रुवल नहीं देता है। इसके लिए ब्लॉगर को काफी सारे नियमों और शर्तों का पालन करना पड़ता है। इस वजह से काफी सारे ब्लॉगर्स को एडसेंस लेने में काफी समय खराब होता हैं।

ऐसे में कई सारे लोग दुसरे ब्लॉगर्स से एडसेंस अप्रुवड ब्लॉग खरीदते है। इसलिए अगर आपके पास ऐसा कोई ब्लॉग है जिस पर आप रेग्युलर कंटेंट पब्लिश नहीं कर पा रहे है, तो आप उस ब्लॉग को बेच सकते है। आप ब्लॉग बेचकर काफी अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है।

मान लीजिए कि अगर आप किसी Blog से हर महीना 300 डॉलर कमा रहे है, तो आप उस ब्लॉग को बेचकर 500*30 = 15000 डॉलर तक चार्ज कर सकते है। मेरी राय है कि ब्लॉग को बचने का फैसला काफी सोच समझकर करें। इसमें ऑनलाइन ठगी का जोखिम भी शामिल है।

#11. रेफर करके पैसा कमाए

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऐप मौजुद है, जो आपको Refer करके पैसे कमाने की मौका देते है। यह Blog से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आपको अपने Blog Post में किसी ऐप की रेफरल लिंक शेयर करनी है।

अगर कोई व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको उसके लिए कुछ पैसे मिलते है।

रेफर करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले एक बेस्ट रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें।
  • उसके बाद उस ऐप से रिलेटेड पोस्ट में ऐप की रेफरल लिंक ऐड करें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक का इस्तेमाल करके ऐप को डाउनलोड करता है, तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है।

रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप

  • Winzo App
  • AngleOne
  • Groww
  • Navi App
  • YSense
  • Upstox
  • Paytm
  • Dream11
  • EarnKaro
  • Glowroad

NOTE: रेफर एंड अर्न पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन ध्यान रखें कि आप इससे अधिक कमाई नहीं कर पाएंगे।

#12. ब्लॉग्गिंग के साथ कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

Blog बनाना कोई आसान काम नहीं है। उसके लिए आपको टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए। इसके अलावा Google AdSense लेना भी काफी कठीन काम होता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और धैर्य रखने की जरुरत पड़ती है।

ऐसे में अगर आप किसी विषय में माहिर है और अपने अनुभवों को दुसरो के साथ शेयर करना चाहते है, लेकिन आप ब्लॉग बनाने और गूगल एडसेंस की झंझट लेना नहीं चाहते है। तब आप दुसरे ब्लॉगर्स के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है।

कंटेंट राइटिंग में आपको ना ब्लॉग बनाना पड़ता है और ना ही एडसेंस अप्रुवल लेना पड़ता है। आपको सिर्फ आर्टिकल लिखकर अपने क्लाइंट को देना है। आर्टिकल की जांच करने के बाद क्लाइंट तुरंत आपको भुगतान करता है। कंटेंट राइटिंग से आप हर माह 10 से 50 हजार रुपये तक कमा सकते है।

#13. वेबसाइट Flipping Service देकर पैसे कमाए

Flipping Service से मतलब है कि किसी प्रोडक्ट को सस्ते दाम में खरीदकर, उसी प्रोडक्ट को वापस मार्जिन के साथ अधिक दाम में बेचना है। आप इसे रिसेलिंग की तरह ही समझ सकते है। उदा. के लिए आप किसी वेबसाइट से सस्ते दाम में डॉमेन नेम खरीदते है और उसके बाद आप उसी डॉमेन को अधिक दाम में बेचते है, तो यह Flipping Service कहलाती है।

#14. डॉनेश बटन लगाकर पैसे कमाए

अगर आपके अपने विजिटर को Helpful कंटेंट देते है, तो आप अपने ब्लॉग पर डॉनेशन का बटन लगा सकते है। आप अपने विजिटर को डॉनेशन देने के लिए निवेदन कर सकते है। अगर आपका कंटेंट वास्तव में दमदार है, तो विजिटर आपको प्रोत्साहित करने के लिए डॉनेशन जरुर करता है।

इस तरह आप डॉनेशन लेकर भी अच्छी कमाई कर सकते है। इस बात का ध्यान रखे कि लोगो को डॉनेशन के लिए ज्यादा परेशान ना करें। वरना आपके विजिटर आपसे परेशान हो सकते है। ऐसे में वो आपके ब्लॉग पर आना बंद भी कर सकते है।

#15. क्रॉस प्रमोशन करके पैसे कमाए

क्रॉस प्रमोशन का मतलब ट्राफिक को किसी एक प्लेटफॉर्म से दुसरे प्लेटफॉर्म पर भेजना है। जैसे कि मान लीजिए कि आपका कोई Blog है जिस पर काफी अच्छा ट्राफिक आता है। ऐसे में आप अपने ब्लॉग में किसी दुसरे ब्लॉग या YouTube Channel के बारे में बताते है। इससे उस ब्लॉग या YouTube Channel पर भी ट्राफिक आने लगता है।

इस तरह आप क्रॉस प्रमोशन करके अपने दुसरे ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्राफिक भेज सकते है और अपनी कमाई बढ़ा सकते है। इसके अलावा पैसे चार्ज करके दुसरो के ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का भी प्रमोशन कर सकते है। आप क्रॉस प्रमोशन करके 100 से 200 डॉलर तक आराम से चार्ज कर सकते है।

#16. ब्लॉग पर पैड रिव्यू के माध्यम से पैसे कमाए

दरअसल ऐसी कई सारी कंपनियां होती है जो अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए पैड रिव्यु लिखवाती है। इसमें आपको अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु लिखना होता है। इसमें आपको बताना होता है कि प्रोडक्ट क्या है?, किसके लिए है? और कैसे काम करता है? इत्यादि।

इसके लिए कंपनी आपको अच्छे पैसे देती है। हालांकि Paid Reviews ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा तरीका है, लेकिन यह केवल विशेष प्रकार के ब्लॉग के लिए ही फायदेमंद है। उदा. के लिए अगर आपका ब्लॉग स्टोरी ब्लॉग है, तो आपको पैड रिव्यू मिलना काफी मुश्किल हो सकता है।

इसके अलावा अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी से संबधित है और आपको ब्लॉग पॉपुलर है, तो आपको काफी सारे पैड रिव्यु के ऑफर आते है। आप पैड रिव्यु के लिए 500 से 1000 डॉलर तक भी चा्र्ज कर सकते है।

#17. यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाए

यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट ऐसी वेबसाइट होती है जो आपको किसी भी बड़ी यूआरएल को छोटा में बदलने में मदद करती है। अच्छी बात यह है कि आप इन शॉर्ट यूआरएल को शेयर करके पैसे भी कमा सकते है।

यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले एक अच्छी यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट को ऑपन करें।
  • उसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट की यूआरएल या किसी अन्य यूआरएल को शॉर्ट करके उसे शेयर करें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपकी यूआरएल पर क्लिक करता है, तो सबसे पहले उसे एक विज्ञापन दिखाया जाता है। विज्ञापन पूरा होने के बाद उसे मूल वेबसाइट पर भेज दिया जाता है।
  • जितने अधिक लोग आपकी लिंक पर क्लिक करते है, आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते है।

 बेस्ट यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट

  • Bitly
  • ShrinkMe.io
  • Adf.ly
  • Shorte.st
  • Shortzon.com
  • Za.gl
  • Ouo.io

ब्लॉग बनाने में कितना खर्चा आता है?

अगर आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाते है, तो आपको सिर्फ लेपटॉप या मोबाइल और इंटरनेट के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है। अगर आपके पास ये सब पहले से मौजुद है, तो आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरुरत नहीं है।

वहीं अगर आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाना चाहते है, तो आपको हॉस्टिंग और डॉमेन नेम के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ते है। इसके लिए आपको 5 से 6 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है। यह खर्च एक बैसिक वेबसाइट बनाने के लिए है।

ब्लॉग्गिंग करके कितना पैसा कमा सकते है?

वैसे ब्लॉग्गिंग से होने वाली कमाई आपके कंटेंट की क्वालिटी, आपके ब्लॉग के ट्राफिक और एड्स पर आने वाले  क्लिक पर पर निर्भर करती है। आपके कंटेंट की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी, उतना ही ज्यादा ट्राफिक आपके ब्लॉग पर आएगा और उतना ही ज्यादा आपके एड पर क्लिक होगें।

अत: आपके ब्लॉग पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को जितने अधिक लोग देखते है, आपको उतने ही अधिक पैसे मिलते है। इस हिसाब से आप ब्लॉग्गिंग से औसतन 10 हजार से 70 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग से हम कितने पैसे कमा सकते है?

वैसे यह कह पाना मुश्किल होगा कि आप ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे कमा सकते है? लेकिन औसतन एक ब्लॉगर 10 हजार से 70 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकता है। अगर उसके कंटेंट में दम है, तो वह इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकता है।

अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें?

अगर आप खुद का ब्लॉग शुरु करना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें- अपने ब्लॉग के लिए नीच सेलेक्ट करें। हॉस्टिंग व डॉमेन नेम खरीदे। अपने ब्लॉग को सेटअप करें। उसके बाद नियमित रुप से अपने ब्लॉग कंटेंट पब्लिश करना शुरू करें| अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते है।

फ्री में ब्लॉग लिखकर पैसे कमाए?

अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते है, लेकिन आपके पास पैसे नहीं है, तो आप Blogger.com पर फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है।

निष्कर्ष: ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए जा सकता है?

तो दोस्तो, आज हमने इस लेख में ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?, के बारे में विस्तार से जाना। मै उम्मीद करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद Blogging Karke Paise Kaise Kamaye? से संबधित सभी प्रश्नों के जवाब मिल चुके होगे।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपको थोड़ा सा भी फायदा हुआ है, तो मुझे कमेंट बॉक्स लिखकर जरुर बताए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, ताकि उन्हे भी फायदा हो सके।

Tanushraj Singh
Tanushraj Singh

नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम तनुशराज सिंह है और कमाएकैसे.कॉम का संस्थापक हूँ. इस ब्लॉग पर आपको पैसे कमाने की जानकारी और सफ़ल बिज़नस करने के तरीकें लेख के रूप में साझा करता हूँ.

Leave a Comment